आदित्यपुर: फुटबॉल मैदान में केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति के तत्वाधान में आयोजित हुए खेल- करतब कार्यक्रम के सफल आयोजन में उस वक्त खलल पड़ा, जब देर रात आई बारिश के चलते अखाड़ा समितियों के शौर्य प्रदर्शन कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा.
VIDEO
शुक्रवार रात तकरीबन 10 बजे शुरू हुए मूसलाधार बारिश के कारण अखाड़ा में प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को ना चाह कर भी रुकना पड़ा. हालांकि हल्की बारिश के बीच भी अखाड़ा समिति के खिलाड़ियों ने अपने शौर्य का बारिश में भीग कर बेहतरीन प्रदर्शन किया. जिसे देख कार्यक्रम स्थल पर मौजूद लोग भी हैरत में पड़ गए. इससे पूर्व कई अखाड़ा समितियों द्वारा हैरतअंगेज और दिलचस्प खेल का प्रदर्शन किया गया जिसे देख दर्शकों ने दांतों तले अंगुलियां दबा ली मूसलाधार बारिश के चलते कई अखाड़ा समितियों का विसर्जन जुलूस प्रभावित हुआ जबकि बारिश के चलते विसर्जन जुलूस में तैयार किए गए आकर्षक झांकियां भी प्रभावित हुई.
अखाड़ों से लेकर सड़क हुआ राममय
रामनवमी विसर्जन जुलूस के उपलक्ष्य पर विभिन्न अखाड़ों द्वारा निकाले गए भव्य विसर्जन जुलूस और झांकी से अखाड़ों से लेकर सड़क राममय दिखा. हालांकि इस दौरान कई अखाड़ों द्वारा जुलुस मे आग के खेल का प्रदर्शन किया गया. जो पूर्व में केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा द्वारा प्रतिबंधित किया गया था. शाम से शुरू हुआ अखाड़ा प्रदर्शन का कार्यक्रम आदित्यपुर फुटबॉल मैदान में आयोजित हुआ.