Adityapur: रामनवमी के अवसर पर आदित्यपुर क्षेत्र में सोमवार को बड़े ही उत्साह व शांतिपूर्ण ढंग से महावीर अखाड़ों का झंडा जुलूस जय श्रीराम के जयघोष के साथ संपन्न हो गया.


क्षेत्र के विभिन्न अखाड़ा समितियों ने देर शाम से बारी-बारी से झंडा विसर्जन जुलूस निकाला और विभिन्न नदी घाटों में जाकर झंडा को शांत किया. वहीं कुछ अखाड़ा समितियों ने अपने-अपने क्षेत्र में शांति पूजा कर व खेल का प्रदर्शन कर झंडा को शांत किया. इस वार आदित्यपुर क्षेत्र में करीब दर्जनभर अखाड़ा समितियों ने झंडा जुलूस निकाला. इधर आदित्यपुर फुटबॉल मैदान में केंद्रीय रामनवमी समिति द्वारा आयोजित खेल- करतब प्रदर्शन कार्यक्रम में अखाड़े के खिलाड़ियों ने जबरदस्त हैरतअंगेज खेल का प्रदर्शन किया। इससे पूर्व क्षेत्र के सभी अखाड़ा समितियां जैसे आदित्यपुर थाना क्षेत्र के गुमटी वस्ती स्थित जय हनुमान अखाड़ा, आदित्यपुर बस्ती दुर्गा मंदिर अखाड़ा, आशियाना स्थित श्रीश्री वनांचल बजरंग अखाड़ा, सालडीह स्थित श्रीश्री बजरंग अखाड़ा, मांझीटोला चांदनी चौक स्थित जय बजरंग अखाड़ा, पान दुकान चौक स्थित श्रीश्री शिव मंदिर अखाड़ा, चूना भट्ठा स्थित रामशीला बजरंग अखाड़ा तथा आरआइटी थाना क्षेत्र से रायडीह स्थित संतोषी मंदिर अखाड़ा, रायडीह स्थित शिव काली मंदिर बजरंगवलि अखाड़ा, एलआइजी स्थित भोला अखाड़ा व रायडीह स्थित बालाजी हनुमान अखाड़ा आदि ने झंडा जुलूस निकाला, जुलूस में जयश्री राम का उद्घोष चारों ओर गुंजता रहा. इस दौरान जुलूस में लोग परंपरागत हथियार व लाठी आदि से लैस होकर चल रहे थे.



जुलूस में शामिल खिलाड़ियों ने अपनी कला और कतरब का प्रदर्शन कर लोगों को दांतों तले अंगुली दवा लेने को मजबूर कर दिया. खेल के दौरान एक-दो खिलाड़ियों को मामूली चोट भी पहुंची. उन्हें तत्काल प्राथमिक उपचार किया गया.

रेड क्रॉस सोसाइटी ने लगाया मेडिकल कैंप ,ड्यूटी में 10 मिनट के लिए आई तैनात डॉक्टर
आदित्यपुर फुटबॉल मैदान में केंद्रीय रामनवमी समिति द्वारा आयोजित खेल करता प्रदर्शन कार्यक्रम में मौजूद लोगों एवं अखाड़े के खिलाड़ियों के सुरक्षा को लेकर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी सरायकेला -खरसावां द्वारा मेडिकल कैंप भी लगाया. गया जहां अखाड़ा खेल करतब प्रदर्शन होने तक सदस्य मौजूद रहे। हालांकि आश्चर्य की बात रही यहां मेडिकल डॉक्टर के रूप में तैनात डॉ श्वेता कुमारी महज 10 मिनट के लिए शिविर में पहुंची और फिर नदारत हो गई। जिससे इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी सदस्यों में नाराजगी देखी गई। शिविर में रेड क्रॉस सोसाइटी के संयुक्त सचिव कल्याण घोष ,ओम प्रकाश ,दयाशंकर मिश्रा, राघव कुमार, अनिरुद्ध बोस,मौजूद थे। वहीं मेडिकल टीम में बैंजो टुडू, दीपक कुमार, आनंद भूषण सिंह, संजय कुमार आदि उपस्थित थे।