Adityapur Retired Tata Steel employee new initiative: स्कूली बच्चों के बेसिक स्ट्रांग करने रिटायर्ड टाटा स्टील कर्मी ने शुरू की नई पहल

Adityapur: स्कूली बच्चों में शिक्षा के स्तर को सुधारने ,मिडिल क्लास से ही बेसिक कॉन्सेप्ट को स्ट्रांग बनाने के उद्देश्य से टाटा स्टील से सेवानिवृत हुए आदित्यपुर निवासी सुरेश शर्मा ने एक नया प्रयास किया किया है।

ये भी पढ़े:- Adityapur Jharkhand Chief Minister Maiya Samman Yojana- मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना की शुरुआत, लाभुकों उमड़ी भीड़, हर परिवार बने आर्थिक संपन्न सरकार का प्रयास:पुरेंद्र

बच्चों के क्लासवर्क, होमवर्क हैंडराइटिंग, और बेसिक कॉन्सेप्ट बढ़ाने के उद्देश्य से नए कोचिंग सेंटर की स्थापना की है। डिप्लोमा इंजीनियर टाटा स्टील से रिटायर किये सुरेश शर्मा ने आदित्यपुर एमआईजी 172 में ए टू ज ट्यूटोरियल क्लासेस की शुरुआत की। जिसका मुख्य उद्देश्य कक्षा 2 से लेकर आठवीं तक के बच्चों में कांसेप्ट क्लियर कर साइंस के प्रति रुझान बढ़ना है। रविवार को कार्यक्रम आयोजित कर संस्थान का शुभारंभ किया गया। जिसमें मुख्य रूप से आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह शामिल हुए। पुरेंद्र नारायण सिंह ने एक साथ टाटा स्टील में काम करने वाले सहकर्मी रहे सुरेश शर्मा के नए प्रयास पर इन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मौके पर मौजूद संस्थान के संचालक सुरेश शर्मा, रेखा शर्मा एवं श्रीकांत ने बताया कि ट्यूटोरियल क्लासेस में मिडिल स्कूल से लेकर 9 वी से 12वीं कक्षा के छात्रों को फिजिक्स, केमिस्ट्री बायोलॉजी एवं मैथमेटिक्स विषय पढ़ाई जाएंगे। इन्होंने बताया कि वर्तमान समय में मिडिल स्कूल से ही बच्चों में बेसिक कॉन्सेप्ट का स्ट्रांग होना बहुत जरूरी है। इसी उद्देश्य से ये खुद बच्चों को पढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में कामकाजी अभिभावक, व्यवसाय से जुड़े लोग बच्चों को केवल ट्यूशन कोचिंग के भरोसे छोड़ देते हैं। ऐसे में उनका बेसिक कंसेप्ट क्लियर नहीं होता। इस मौके पर लीलावती देवी कामेश्वर राय, अंजनी कुमार ,पीके चौरसिया, सुबेध कुमार, संजय कुमार आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *