आदित्यपुर : इलाके में अपराध नियंत्रण और अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान में आरआईटी थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुरुवार को पुलिस ने इच्छापुर के लाइन टोला क्षेत्र में घेराबंदी कर एक युवक को रंगे हाथों अवैध हथियार के साथ दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान स्थानीय निवासी अनिल सरदार उर्फ गोरे के रूप में हुई है।

गुप्त सूचना पर त्वरित एक्शन
प्रेस वार्ता के दौरान एसडीपीओ समीर कुमार सवैया ने बताया कि पुलिस को पुख्ता सूचना मिली थी कि लाइन टोला क्षेत्र में एक युवक हथियार के साथ किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए आरआईटी थाना प्रभारी संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अनिल सरदार को धर दबोचा।
हथियार के साथ विस्फोटक सामग्री बरामद
पुलिस की तलाशी के दौरान आरोपी के पास से न केवल अवैध हथियार, बल्कि संदिग्ध तकनीकी उपकरण भी मिले हैं। पुलिस ने मौके से निम्नलिखित सामान जब्त किया है:
* एक देसी कट्टा (लोहे एवं लकड़ी से निर्मित)
* दो जीपीएस (GPS) सिस्टम
* दो डेटोनेटर बॉक्स
अपराधिक इतिहास और न्यायिक प्रक्रिया

एसडीपीओ ने स्पष्ट किया कि गिरफ्तार आरोपी अनिल सरदार कोई नया नाम नहीं है; उसका पुराना आपराधिक रिकॉर्ड रहा है और आरआईटी थाने में पहले से ही उसके विरुद्ध कई मामले दर्ज हैं। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि उसके पास जीपीएस और डेटोनेटर बॉक्स जैसे उपकरण किस उद्देश्य से थे।
आवश्यक कानूनी कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद, आरोपी को स्थानीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस कार्रवाई से क्षेत्र के अपराधियों में हड़कंप व्याप्त है।








