Adityapur:राष्ट्रीय जनता दल नगर कमेटी का विस्तार, राजद नगर समिति की बैठक में नगर राजद अध्यक्ष अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में कुल्लूपटांगा छठ घाट में आयोजित हुआ, जिसमें नगर राजद कमेटी का विस्तार एवं दल को मजबूती के लिए पूरे नगर निगम क्षेत्र के 35 वार्ड में अध्यक्ष बनाने पर चर्चा हुई।
इसे भी पढ़े:-
9 मार्च का आयोजित होगा राष्ट्रीय लोक अदालत, प्रधान जिला जज ने विभिन्न की आवश्यक बैठक
बैठक में मुख्य रूप से बैठक में उपस्थित राजद के प्रांतीय महासचिव अर्जुन प्रसाद यादव ने कहा की राजद को नगर एवं प्रखंड तथा जिला समितियां को सक्रिय कर राजद को मजबूत करना है| सरकार द्वारा ST, SC के लोगों को 50 वर्ष की आयु में पेंशन बनाने की घोषणा की गई| सभी लोगों को भी 50 वर्ष की आयु में पेंशन देने की मांग सरकार से की गई| बैठक में स्थानीय समस्या पर भी चर्चा की गई ,बैठक में पूर्व स्थानीय पार्षद प्रभासनी कालूंडिया ने वार्ड 35 को आदर्श वार्ड बनाने के लिए प्रयास की बात कही |बैठक की धन्यवाद ज्ञापन आर के अनिल के द्वारा किया गया , इस मौके पर कुलुपटांगा निवासी महेंद्र ठाकुर को संगठन सचिव, नगर मनोनीत किया गया .बैठक में रविंद्र यादव, संजीव यादव ,टुनटुन सिंह, धर्मेंद्र महतो ,अनु देवी, सुनैना देवी ,सुनीता देवी ,किरण देवी ,रूबी सिंह ,सिल्की रानी के अलावा अन्य लोग मौजूद थे.
http://9 मार्च का आयोजित होगा राष्ट्रीय लोक अदालत, प्रधान जिला जज ने विभिन्न की आवश्यक बैठक