Saraikela :- जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र के आरकेएफएल प्लांट 3-4 काम के दौरान ऊंचाई से गिरकर एक मजदूर के मौत होने का मामला प्रकाश में आया है. घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने मुआवजा की मांग को लेकर शव के साथ कंपनी गेट समक्ष प्रदर्शन किया.
इसे भी पढ़ें :- सरायकेला का अफीम तस्कर चढ़ा हरियाणा पुलिस के हत्थे
बताया जाता है कि आदित्यपुर बाबा आश्रम निवासी बिंदेश्वरी दुबे कंपनी में बतौर ठेका मजदूर के रूप में कार्यरत है. जहां काम के दौरान ऊंचाई से गिरकर घायल हो गए थे. कंपनी में मौजूद लोगों ने उन्हें इलाज के लिए आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां चिकित्सकों ने इलाज के क्रम में उन्हें में घोषत किया. इधर ठेका कर्मी मौत मामले के बाद आक्रोशित परिजन शव के साथ कंपनी पहुंचे जहां गेट के समक्ष आकर विरोध प्रदर्शन करते हुए मुआवजे की मांग की, मृत मजदूर के परिजन और कंपनी प्रबंधन अधिकारियों के बीच वार्ता जारी है.
20 लाख मुआवजा और स्थायी नौकरी की मांग
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए इंटेक नेता सत्य प्रकाश राय ने बताया कि मामले की जानकारी होने वे भी कंपनी पहुंचे हैं और मृतक के परिजनों को 20 लाख मुआवजा समेत एक आश्रित को स्थायी नौकरी देने की मांग की गई है. इस पर फिलहाल कंपनी प्रबंधन से वार्ता चल रही है. बताया जाता है कि मृतक मजदूर के पत्नी के अलावा दो छोटे बच्चे और घर पर एक छोटी बहन भी साथ करती है.