Adityapur: सपड़ा- दोमोहानी छठ घाट पहुंचे पुरेंद्र, स्थानीय लोगों द्वारा समस्याओं से हुए अवगत

Adityapur: युवा संघ बस्ती विकास समिति, शहरबेरा के बुलावे पर आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह एवं झामुमो उपाध्यक्ष महेश्वर महतो ने शहरबेरा पहुंचकर दोमोहानी छठ घाट, पार्किंग स्थल एवं शिविर स्थल का निरीक्षण कियाl

युवा बस्ती विकास समिति ने पुरेंद्र नारायण सिंह से जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं आदित्यपुर नगर निगम प्रशासन से मिलने वाली सुविधाओं के लिए पहल करने का अनुरोध कियाl युवा संघ बस्ती विकास समिति, शहरबेरा के पदाधिकारियो ने बतलाया कि शहरबेरा सपड़ा छठ घाट के निर्माण हेतु तीन दिनों के लिए एक जेसीबी एवं 20 सफाई कर्मियों की आवश्यकता हैl समिति के लोगों ने बतलाया कि पूर्व में नगर निगम द्वारा छठ घाट एवं पार्किंग स्थल के निर्माण हेतु तीन दिनों के लिए एक जेसीबी, 20 सफाई कर्मी, छठ पूजा के अवसर पर 10 चेंजिंग रूम, डेंजर जोन चिन्हित करने हेतु वाटरप्रूफ गुब्बारा, गोताखोर/ तैराको के लिए जर्सी की व्यवस्था की जाती रही हैlइस अवसर पर झामुमो उपाध्यक्ष महेश्वर महतो, जय मंगल यादव, सुबोध यादव, अजय कुमार, दिलीप यादव, सुनील कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थेl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *