Adityapur: आदित्यपुर स्थित सहारा गार्डेन सिटी की महिलाओं का सावन महोत्सव होटल नोवंता आदित्यापुर में संपन्न हुआ. अंजू राठौड़ और ज्योति बाला के नेतृत्व में आहूत सावन महोत्सव का उपस्थित महिलाओं ने जमकर लुत्फ उठाया।
ये भी पढ़ें: सहारा गार्डन सिटी दुर्गा पूजा कमेटी आदित्यपुर द्वारा पूजा पंडाल का हुआ भूमि पूजन
VIDEO
विज्ञापन
google.com, pub-4084611842221904, DIRECT, f08c47fec0942fa0





















इस अवसर पर महिलाओं के लिए कई मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किए गए। मौके पर ढोल नगाड़ों की धुन पर महिलाएं नाचती झूलती रही। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं के बीच फन गेम कभी आयोजन हुआ। साथ ही महिलाओं ने लजीज व्यंजनों का भी लुप्त उठाया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुनीता, काजल, अंजू, सुधा, अन्नपूर्णा, शिल्पी, अमिता, उषा, पुष्पांजली, अनन्या, रश्मि, कुमुद, सुजाता, वंदना रंजना, अनुश्री आदि महिलाएं उपस्थित थी।
Share this: thenews24live
Like this:
Like Loading...