Adityapur (आदित्यपुर) : आदित्यपुर एनआईटी के पास स्थित प्लैटिना ड्रीम सिटी में शनिवार को महिलाओं द्वारा सावन मिलन 2025 कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में सोसाइटी की महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.
सावन मिलन कार्यक्रम का आयोजन मुख्य रूप से गायत्री सिंह की देखरेख में आयोजित किया गया. इस मौके पर महिलाओं के लिए विभिन्न रंगारंग और मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किए गए ।जिसमें मुख्य रूप से स्वागत गान, सोलो डांस, फिल्म पहचानो, म्यूजिकल चेयर, ग्रुप डांस, सिंगिंग, रैंप वॉक एवं कैंडल लाइट प्रतियोगिता आयोजित किए गए. कार्यक्रम में सावन क्वीन का खिताब मंजू पांडे को मिला.
सावन कार्यक्रम का संचालन किरण पति द्वारा किया गया. कार्यक्रम सफल बनाने में गायत्री सिंह, मंजू पांडे, वैशाली रघुवंशी की विशेष भूमिका रही. कार्यक्रम में मनीषा, सुषमा सिंह, चांदनी, रीना पांडे, मुन्नी दास, स्वाती, पूनम सिंह, टुंपा चक्रवर्ती, चांदनी सिंह, बेबी, अनीता, पिंकी, लक्ष्मी, प्रिया राणा, प्रीति सिंह, पूजा, मधु कश्यप, पूनम बर्णवाल, गीतांशा आदि महिलाएं मौजूद रही.