Adityapur Sharma Basti Firing: राहुल पंडित पर लगा दीपक मिश्रा पर हमला करने का आरोप; आरोपी बिट्टू नंदी ने खुद को बताया बेगुनाह, पुलिस से की निष्पक्ष जांच की मांग

Adityapur (आदित्यपुर) : औद्योगिक क्षेत्र आदित्यपुर के शर्मा बस्ती में शुक्रवार दोपहर अपराधियों ने जमकर उत्पात मचाया। मिली जानकारी के अनुसार, दोपहर करीब 3:00 बजे राहुल पंडित अपने एक साथी के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर दीपक मिश्रा के घर पहुंचा। वहां उसने कथित तौर पर विक्की नंदी और बिट्टू नंदी का नाम लेते हुए दीपक मिश्रा से 10 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की।

Adityapur Police Action: जय प्रकाश उद्यान के पास ब्राउन शुगर तस्करी करते अपराधी रतन लोहार के बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

Adityapur

​रंगदारी देने से इनकार करने पर राहुल पंडित ने दीपक पर चापर से जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें वे बाल-बाल बचे और उन्हें हल्की चोटें आईं। अपराधियों ने यहीं रुकने के बजाय घर के बाहर खड़ी गाड़ी के शीशे तोड़ दिए और दहशत फैलाने के उद्देश्य से तीन राउंड हवाई फायरिंग भी की। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही आदित्यपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। राहुल पंडित विद्युत नगर का निवासी बताया जा रहा है।

Adityapur, राहुल पंडित

​वहीं, इस मामले में नाम घसीटे जाने पर बिट्टू नंदी ने एक वीडियो संदेश जारी कर अपनी सफाई दी है। बिट्टू नंदी ने आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि वे घटना के समय अपने घर में एक निजी कार्यक्रम में व्यस्त थे, जिसके सीसीटीवी फुटेज और साक्ष्य उनके पास मौजूद हैं। उन्होंने पुलिस से अपील की है कि उनके मोबाइल लोकेशन और कॉल रिकॉर्ड की जांच की जाए ताकि सच सामने आ सके। बिट्टू ने इसे खुद को फंसाने की साजिश बताते हुए पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष जांच और न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

http://Adityapur Makar Sankranti 2026: मकर संक्रांति पर सपड़ा दोमुहानी में उमड़ा आस्था का सैलाब, समाजसेवी प्रियंका मंडल ने बांटे वस्त्र और भोग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *