Adityapur Shree Chitransh Mahaparivar: आदित्यपुर में श्री चित्रांश महापरिवार और विश्व चित्रांश परिवार ट्रस्ट का रक्तदान शिविर, युवाओं को किया प्रेरित

आदित्यपुर-2 स्थित एमआईजी दुर्गा मंडप में आयोजित इस शिविर में समाज के युवाओं और विभिन्न संगठनों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई। शिविर का औपचारिक शुभारंभ स्वामी विवेकानंद एवं कमला देवी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष भैया सूरज भूषण ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद हम सभी के आदर्श हैं। शिकागो में उनके द्वारा दिया गया ऐतिहासिक भाषण आज भी पूरी दुनिया को राह दिखाता है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे स्वामी जी के बताए मार्ग पर चलें और मानवता की सेवा को सर्वोपरि रखें।

Jamshedpur Role Model Blood Donor: “शतकवीर रक्त बाबा” अरुण पाठक ‘झारखंड गौरव’ सम्मान से नवाजे गए, रक्तदान शिविर में युवाओं के लिए बने प्रेरणा स्रोत

​रक्तदान शिविर

​रक्तदान शिविर

स्वामी विवेकानंद जी की जयंती एवं कमला देवी की स्मृति में श्री चित्रांश महापरिवार कल्याण समिति और विश्व चित्रांश परिवार (ट्रस्ट) द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

​रक्तदान शिविर में न केवल चित्रांश परिवार बल्कि अन्य सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और स्वेच्छा से रक्तदान किया। इस दौरान जमशेदपुर ब्लड सेंटर की टीम और प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के अरिजीत सरकार ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। रक्तदाताओं के उत्साहवर्धन के लिए उन्हें समिति की ओर से उपहार देकर सम्मानित भी किया गया।

​इस आयोजन को सफल बनाने में संरक्षक रंजन प्रदीप, मधुकर श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष धीरज सिन्हा, तनिष्क श्रीवास्तव, रोहित सिन्हा, मीडिया प्रभारी धीरेंद्र प्रसाद, अंकित शुभम और आलोक कुमार का सक्रिय योगदान रहा। उपस्थित अतिथियों ने समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए इस सेवा कार्य की सराहना की।

http://Gamharia Blood Donation: झारखंड जीवन ज्योति फाउंडेशन का 7वां रक्तदान शिविर आयोजित, रक्तदाताओं का दिखा उत्साह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *