Adityapur: सरायकेला जिले के तेज -तर्रार एसपी अपराध रोकने हर संभव प्रयास कर रहे हैं. लेकिन पुलिसिया खुफिया तंत्र शायद साथ नहीं है। इसलिए आदित्यपुर थाना क्षेत्र में रेड की सूचना पहले ही लीक हो गई और धंधेबाज सतर्क होकर भाग खड़े हुए।
ये भी पढे:- Adityapur :अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का खुलासा, भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद, धंधेबाज भी गिरफ्तार
दरअसल आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बास्को नगर में दुर्गा पूजा से पूर्व बड़े पैमाने पर जुआ अड्डे का संचालन किया जा रहा है। जहां रोजाना अपराधियों की भारी भीड़ जमा हो रही है। देर शाम से लेकर देर रात तक चलने वाले अवैध जुआ अड्डे पर अलग-अलग क्षेत्र से अपराधी किस्म के युवक का जुटान होता है। जिससे स्थानीय बास्को नगर बस्ती के लोगों में भय व्याप्त है। मामले को लेकर जुआ अड्डा संचालन की सूचना बीते 7 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक को दी गई। जिसके बाद तकरीबन 8 दिन बाद पुलिस अधीक्षक ने आदित्यपुर थाना के सहयोग से बास्को नगर जुआ अड्डे पर रेड करवाया। लेकिन रेड करने से पहले ही सभी जुआरी वहां से भाग खड़े हुए थे। लिहाजा पुलिस को कुछ भी हाथ नहीं लगा। सही सटीक जानकारी मिलने के बाद भी सूचना लीक हो गयी। जिससे पुलिसिया कार्रवाई पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है। वहीं क्षेत्र में कार्रवाई नहीं होने से तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है। नाम न छापने के शर्त पर स्थानीय कंपनी में काम करने वाले एक मजदूर ने बताया कि जुआ अड्डे पर स्थानीय युवक काम खत्म कर देर रात तक जुआ खेल रहे हैं। जिसमें वे अपनी मजदूरी की कमाई लुटा देते है. वहीं बस्ती के ही कुछ युवकों को रोजाना हाजिरी देकर जुआ अड्डे पर तैनात किया गया है. ताकि किसी भी कार्रवाई की भनक लगते ही सूचना जुआ अड्डा संचालक तक पहुंचा दें।
अपराधिक घटना का पुलिस कर रही इंतजार
बास्को नगर में अपराधियों के जुटान के बाद आपराधिक घटना से इनकार नहीं किया जा सकता। इससे पूर्व भी बास्को नगर में हत्या, गोली चालन जैसे कई गंभीर आपराधिक घटनाएं हुई हैं। बावजूद कार्रवाई नहीं होना बड़ा सवाल है।
दूसरे टीम से रेड की है तैयारी: एसपी
रेड की सूचना लीक होने के संबंध में सरायकेला एसपी मुकेश लुनायत ने बताया कि दूसरे टीम को तैयार कर रेड करवाया जाएगा। इन्होंने कहा कि अवैध धंधे नहीं चलने दिए जाएंगे। हालांकि समाचार लिखे जाने तक पुलिसिया रेड नहीं हो सका है। जिससे जाहिर हो रहा है कि जुआ धंधेबाजो ने तगड़ी सेटिंग कर रखी है।