अमरप्रीत सिंह काले बोले– कंप्यूटर शिक्षा आज की सबसे बड़ी जरूरत
आदित्यपुर : जीजीएसपीआई कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर में शिक्षक दिवस समारोह बड़े ही उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा नेता अमरप्रीत सिंह काले, समाजसेवी शैलेंद्र सिंह और चंचल सिंह मौजूद रहे। समारोह में 1100 से अधिक छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।

ये भी पढ़े:- Adityapur GGSPI Computer center Sarswati puja: जीजीएसपीआई इंस्टिट्यूट में धूमधाम से सरस्वती पूजा का आयोजन

मुख्य अतिथि अमरप्रीत सिंह काले ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में कंप्यूटर शिक्षा सबसे अहम है। तकनीक और डिजिटलीकरण के इस दौर में कंप्यूटर का ज्ञान हर किसी के लिए जरूरी बन गया है। उन्होंने कहा कि जीजीएसपीआई कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर पिछले 22 वर्षों से इस क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रहा है और हजारों विद्यार्थियों के भविष्य को दिशा दे रहा है।उन्होंने छात्रों को संदेश दिया कि जिस प्रकार उनके माता-पिता उन्हें बेहतर शिक्षा दिलाने के लिए भेजते हैं, उसी प्रकार बच्चों को भी चाहिए कि अपने माता-पिता के सपनों को साकार करें। अमरप्रीत काले ने कहा कि शिक्षा केवल नौकरी पाने का माध्यम नहीं, बल्कि जीवन को बेहतर बनाने का रास्ता है।
समारोह में छात्र-छात्राओं के मनोरंजन के लिए भांगड़ा नृत्य, सांस्कृतिक कार्यक्रम और स्वादिष्ट व्यंजनों की विशेष व्यवस्था की गई थी। इस दौरान पूरा परिसर उत्सव का माहौल प्रस्तुत कर रहा था।

22 सालों से छात्रों को मिल रहे कंप्यूटर ट्रेनिंग शिक्षा
संस्थान के निदेशक गुरप्रीत सिंह सेहरा ने बताया कि यह संस्थान वर्ष 2003 से लगातार संचालित हो रहा है और आज आदित्यपुर, जुगसलाई, गम्हरिया और आदित्यपुर रोड नंबर 7 पर स्थित अपनी तीन शाखाओं के जरिये युवाओं को आधुनिक कंप्यूटर शिक्षा प्रदान कर रहा है। उन्होंने बताया कि हर साल शिक्षक दिवस के अवसर पर इन सभी ब्रांच का संयुक्त कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।अंत में सभी छात्रों ने अपने शिक्षकों को सम्मानित किया और उनके मार्गदर्शन के प्रति आभार व्यक्त किया। समारोह हंसी-खुशी और उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में संस्थान से जुड़े शिक्षक-शिक्षिकाओं और विद्यार्थियों की भी सक्रिय भागीदारी रही। इनमें सुखपाल कौर, मनजीत, विक्रम, प्रियम, प्रिया, अंकिता, पूनम, रौशन और ज्योति विशेष रूप से मौजूद रहीं।