गम्हरिया: सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-अंचल अधिकारी कार्यालय, गम्हरिया के निर्देशानुसार वर्तमान मतदाता सूची का वर्ष 2003 की सूची के साथ मैपिंग (मिलान) का कार्य जारी है।
विभागीय समीक्षा में यह पाया गया कि आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में मैपिंग का प्रतिशत अपेक्षा से काफी कम है, जिसे बढ़ाने के लिए प्रशासन द्वारा अब विशेष शिविरों का सहारा लिया जा रहा है।
Jharkhand Municipal Corporation News: नगर निगम चुनाव: मेयर पद के आरक्षण पर हाईकोर्ट सख्त, सरकार ने दाखिल नहीं किया जवाब

इसी कड़ी में शुक्रवार को हरिओम नगर स्थित 6LF मैदान में एक विशेष कैंप का आयोजन किया गया। इस शिविर में स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता दीपक चौधरी ने सक्रिय भूमिका निभाते हुए मतदाताओं को जागरूक किया। उन्होंने शिविर में आए लोगों को मतदाता सूची में अपना विवरण खोजने और मैपिंग की प्रक्रिया को पूरा करने में महत्वपूर्ण सहायता प्रदान की। दीपक चौधरी ने लोगों से अपील की कि वे लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करने के लिए अपनी मैपिंग अवश्य कराएं।

वार्ड 17 में आगामी कैंपों का विवरण:
मैपिंग की गति बढ़ाने के लिए अगले दो कैंपों की तिथि भी घोषित कर दी है:
* 20 दिसंबर (शनिवार): वार्ड संख्या 17, प्रभात पार्क में सुबह 11:00 बजे से कैंप लगेगा।
•
* 22 दिसंबर (सोमवार): जयप्रकाश उद्यान, अंबेडकर पुस्तकालय के पास मतदाता सूची मैपिंग का कार्य किया जाएगा।
अंचल कार्यालय ने सभी क्षेत्रवासियों से आग्रह किया है कि वे इन कैंपों में पहुंचकर अपनी प्रविष्टियों का मिलान सुनिश्चित करें ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की निर्वाचन संबंधी असुविधा से बचा जा सके।
http://Adityapur Nagar Nigam Election: आदित्यपुर नगर निगम चुनाव: वार्ड 32 से बीटेक अस्मिता कुमारी होंगी भावी प्रत्याशी, क्षेत्र के विकास में परिवार का अहम योगदान
Like this:
Like Loading...