आदित्यपुर: सामाजिक एकजुटता और आपसी प्रेम को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वार्ड संख्या 19, रोड नंबर 18 में ‘जय श्री राम क्लब’ द्वारा भव्य पारिवारिक मिलन समारोह सह सहभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में रोड नंबर 18 और वार्ड 19 के स्थानीय निवासियों ने अपने परिवारों के साथ बड़ी संख्या में शिरकत की। आयोजन की कमान प्रखर सामाजिक कार्यकर्ता अजीत कुमार सिंह ने संभाली, जिनके नेतृत्व में इस समारोह को सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। स्थानीय निवासियों के विशेष सहयोग से आयोजित इस मिलन समारोह में लोगों ने सुरुचि भोज का आनंद लिया और एक-दूसरे के साथ सुख-दुख साझा किए। आयोजक अजीत सिंह ने बताया कि जय श्री राम क्लब सामाजिक दायित्वों के प्रति हमेशा सजग रहता है। क्लब के तत्वाधान में हर साल गणेश पूजा, सरस्वती पूजा समेत कई सांस्कृतिक और सामाजिक आयोजन किए जाते हैं, ताकि वार्ड के परिवारों के बीच आपसी मेलजोल बना रहे।
कार्यक्रम के दौरान आगामी नगर निगम चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई। अजीत सिंह ने कहा कि क्षेत्र के विकास और भविष्य की योजनाओं को लेकर जल्द ही प्रबुद्ध नागरिकों के साथ एक औपचारिक बैठक की जाएगी, जिसमें सर्वसम्मति से महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे।
इस अवसर पर मुख्य रूप से विजय कुमार सिंह, कृष्ण यादव, रविंद्र प्रसाद यादव, मनोज श्रीवास्तव पीयूष, कृष ने व्यवस्था संभालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। साथ ही कार्यक्रम में गंभीर सिंह, सुशील मिश्रा, संजय चौधरी, अजय ओझा, अजय सिंह, प्रशांत चौधरी और बोचा बागची सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।







