आदित्यपुर: आदित्यपुर नगर निगम चुनाव की सरगर्मी के बीच वार्ड संख्या 29 से चुनावी तस्वीर साफ हो गई है। पूर्व मेयर विनोद श्रीवास्तव एवं उनके समर्थकों ने लंबे समय से चले आ रहे सस्पेंस को खत्म करते हुए प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी है। पूर्व आदित्यपुर नगर परिषद की अध्यक्ष रीता श्रीवास्तव वार्ड 29 से चुनावी मैदान में उतरेंगी।
गुरुवार शाम आदित्यपुर स्थित समाजसेवी विजय शंकर मिश्रा के आवास पर आयोजित वार्ड के प्रबुद्ध जनों की बैठक में यह निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। बैठक में मौजूद नागरिकों ने क्षेत्र के विकास और अनुभव को देखते हुए रीता श्रीवास्तव के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसे सहर्ष स्वीकार कर लिया गया।

विकास की गति को बढ़ाने का संकल्प
इस मौके पर पूर्व मेयर विनोद श्रीवास्तव ने कहा, “वार्ड 29 के प्रबुद्ध जनों के आग्रह पर यह बैठक आयोजित की गई थी। सभी ने एक स्वर में मेरी धर्मपत्नी रीता श्रीवास्तव को मजबूत दावेदार के रूप में प्रस्तुत किया है। जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप हम क्षेत्र के विकास को उसी गति से आगे बढ़ाएंगे जिसकी जनता को उम्मीद है।”

डिप्टी मेयर पद पर रहेगी नजर
बैठक के दौरान विनोद श्रीवास्तव ने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि वार्ड 29 से चुनाव जीतने के पश्चात रीता श्रीवास्तव डिप्टी मेयर पद के लिए भी अपनी दावेदारी प्रस्तुत करेंगी। इसके साथ ही, वार्ड संख्या 28 (महिला आरक्षित) से विनोद श्रीवास्तव की बहू अमृता श्रीवास्तव वार्ड पार्षद पद के लिए चुनाव लड़ेंगी।
गौरतलब है कि पिछले तीन चुनावों से भाजपा नेता सह पूर्व मेयर विनोद श्रीवास्तव और उनकी पत्नी ही अध्यक्ष एवं मेयर पद पर काबिज रहे हैं। ऐसे में इस बार का चुनाव काफी दिलचस्प होने वाला है।
बैठक में उपस्थित प्रबुद्ध जन
इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य रूप से निम्नलिखित प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहे:
विजय शंकर मिश्रा, हरे राम दुबे, शिव सिंह, प्रभुनाथ प्रसाद, सुरेश प्रसाद, अजय दुबे, मनोज तिवारी, ब्रह्मानंद झा, पंकज सिंह, कमलेश राय, मनोज श्रीवास्तव, अभय पांडेय, रमेश सिंह, अमितेश अमर, धनंजय कुमार, समरेंद्र तिवारी, सुरेश धारी, मिंटू पांडे, मदन प्रसाद, अल्पना कुमारी, रेशमा कुमारी, सी.एस. झा, धीरज और पंकज त्रिपाठी।








