Adityapur Water Connection problem: नगर निगम देगा आदित्यपुर बस्तियों में नि:शुल्क पानी कनेक्शन, पेयजल समस्या को लेकर मंत्री चंपई सोरेन ने अधिकारियों संग की बैठक
Adityapur: आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत आदित्यपुर 1 में लगातार बाधित हो रहे जलापूर्ति समस्या को दूर करने के उद्देश्य से शुक्रवार को सुवर्णरेखा ईचा कंपलेक्स कार्यालय में मंत्री चंपई सोरेन के नेतृत्व में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. जिसमें नगर निगम के प्रशासक गिरजा शंकर प्रसाद, सरायकेला अनुमंडल पदाधिकारी रामकृष्ण कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
बैठक के दौरान आदित्यपुर 1 क्षेत्र में बीते कई दिनों से जलापूर्ति बाधित होने और बस्ती क्षेत्रों में सामान्य जलापूर्ति नहीं होने जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाया गया .आदित्यपुर 1क्षेत्र अंतर्गत आदित्यपुर बस्ती, सालड़ीह, मांझीटोला बस्तियों में पाइप लाइन से सामान्य जलापूर्ति नहीं होने की समस्या पर सैकड़ों की संख्या में पहुंची महिलाओ ने मंत्री चंपई सोरेन से गुहार लगाई ,जिस पर मंत्री ने प्रशासक गिरजा शंकर प्रसाद को फौरन समस्या दूर करने का निर्देश दिया. वही मंत्री ने आदेश दिया कि बस्तियों में नि:शुल्क पानी का कनेक्शन दिया जाए जिस पर नगर निगम यांत्रिकी विभाग के साथ बैठक कर आगे की रणनीति बनाएगा. वही बस्तियों में अवैध पानी कनेक्शन रोके जाने का भी निर्देश दिया गया.
1 अगस्त से जिंदल को रखरखाव का जिम्मा
पेयजल विभाग द्वारा नगर निगम को संपूर्ण जलापूर्ति योजना हैंड ओवर किए जाने के बावजूद जलापूर्ति बाधित रहने के समस्या पर गहनता से विचार किया गया, जिसमें पूर्व से ही प्रस्तावित जिंदल एजेंसी के माध्यम से जलापूर्ति किए जाने का निर्णय लिया गया है.जिंदल द्वारा हैंडोवर नहीं लिए जाने के मुद्दे को भी जोरों से उठाया गया, जिस पर अंतिम निर्णय लिया गया है कि 1 अगस्त से जिंदल संपूर्ण आदित्यपुर 1 क्षेत्र में पेयजल ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस का कार्य करेगी. गौरतलब है कि आदित्यपुर 2 क्षेत्र में पूर्व से ही जिंदल को संपूर्ण रखरखाव का जिम्मा है.