Adityapur: धीराजगंज, गम्हरिया स्थित नंदिनी इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग के टाउन कार्यालय में दिनांक 29 दिसंबर 2024 को संस्थान की वेबसाइट www.nandiniinstituteofnursing.com का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर श्री राम इंग्लिश उच्च विद्यालय के निदेशक सुरेश सिंह ने वेबसाइट का उद्घाटन किया। संस्थान की अध्यक्ष प्रियंका बिसेन ने बताया कि नंदिनी इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग भविष्य ज्योति ट्रस्ट के अंतर्गत संचालित है। इस संस्थान में इसी सत्र से तीन वर्षीय जीएनएम (GNM) कोर्स की शुरुआत की गई है। इंटरमीडिएट उत्तीर्ण लड़के और लड़कियां दोनों यहां प्रवेश ले सकते हैं। संस्थान को झारखंड नर्सिंग काउंसिल और राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त है।
संस्थान के निदेशक डॉ. नंदन पांडेय ने बताया कि नंदिनी इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग का उद्देश्य नर्सिंग के क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाना है। ट्रस्ट के सचिव सत्यदेव सिंह ने वेबसाइट के महत्व पर प्रकाश डाला और सभी छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में संस्थान के शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक कर्मचारी, कार्यालय सहायक चंचल कुमारी, और सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। वेबसाइट का शुभारंभ संस्थान के छात्रों और कर्मचारियों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जो आधुनिक शिक्षा और तकनीकी सुविधा को बढ़ावा देगा।