सरायकेला: जिले के आदित्यपुर थाना में शुक्रवार को रांची जोनल आईजी अखिलेश झा की अध्यक्षता में पुलिस अधिकारियों की बैठक की गई ,जिसमें जोनल आईजी ने मुख्य रूप से आदित्यपुर ,गम्हरिया, आरआईटी थाना क्षेत्र में हाल के दिनों में हुए आपराधिक घटनाओं की समीक्षा करते हुए अपराध नियंत्रण को लेकर रणनीति तैयार की।
बैठक में मुख्य रूप से जोनल आईजी के अलावा कोल्हान डीआईजी मनोज रतन चौथे, सरायकेला एसपी मनीष टोप्पो, जमशेदपुर सिटी एसपी मुकेश लुनायत ,सरायकेला एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्रा, समेत आदित्यपुर, गम्हरिया, आरआईटी एवं जमशेदपुर कदमा थाना के प्रभारी मौजूद रहे। बैठक के दौरान आईजी ने आपराधिक और हाल के दिनों में हुए कांडों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को हर हाल में अपराध रोकने के सख्त निर्देश दिए हैं, बैठक के बाद डीआईजी ने कनीय पुलिस अधिकारियों की क्लास भी ली। बैठक के बाद आईजी के निर्देश पर सरायकेला एसपी मनीष टोप्पो ने पत्रकारों को बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर जल्द ही आदित्यपुर क्षेत्र में पुलिस अनुमंडल कार्यालय का गठन किया जाएगा ,ताकि सरायकेला जिले में बेहतर पुलिसिंग स्थापित हो.
पुलिस रिसोर्स बढ़ेगी, बनेंगे नए चेक नाका टीओपी
सरायकेला एसपी मनीष टोप्पो ने बताया कि सरायकेला -खरसावां जिले में पुलिस रिसोर्स बढ़ाने पर विशेष बल दिया जाएगा .अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती जिले में होगी .इसके अलावा विभिन्न स्थलों को चिन्हित कर वहां चेक नाका ,आउटपोस्ट ,टीओपी का निर्माण कराया जाएगा ताकि क्षेत्र में अपराध कम हो। वही आदित्यपुर के कल्पनापुरी में पूर्व से चिन्हित टीओपी को जल्द शुरू करने की बात एसपी ने कही है।