Chaibasa :- टोंटो प्रखंड अंतगर्त सेरेंगसिया पंचायत के मौजा कुदाहातु में आदिवासी हो समाज युवा महासभा के तत्वाधान में विभिन्न सामाजिक संगठन के प्रतिनिधियों ने संपर्क अभियान चलाया गया. ग्राम स्तर पर ग्रामीणों की भाषा-संस्कृति तथा आदिवासीयत भावनाओं के साथ आदिवासी अधिकारों एवं संवैधानिक अधिकारों के प्रति ग्रामीणों को संगठित किया गया. हो समाज की सांस्कृतिक-धार्मिक-पारंपरिक और सामाजिक विशेषताओं के बारे में लोगों को बताया गया.
आदिवासी हो समाज युवा महासभा के महासचिव गब्बरसिंह हेम्ब्रम ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि आज आदिवासी समाज पर आक्रमण हो रहा है. लोकतांत्रिक, संवैधानिक और आदिवासी अधिकार पर दूसरे लोग हावी हो रहे है, इसका विरोध करने में हमारा साथ दें. ग्रामीणों को आगामी पाँच मार्च को मोरहाबादी मैदान राँची में निर्धारित आदिवासी बचाओ महारैली में शामिल होने के लिए अपील किया गया. लोगों ने आदिवासी समाज एवं संवैधानिक अधिकारों के हित में राजनीतिक-षडयंत्र के खिलाफ एकरूपता दिखाने के लिए टोंटो प्रखंड के विभिन्न ग्राम से शामिल होने के लिए सहमति जतायी. वहीं नेशनल आदिवासी रिवाईवल एसोशिएशन और सिंगी एण्ड सिंगी सोसाइटी के टीम ने एम्बुलेंस सेवा, ब्लड बैंक में रक्त की उपलब्धता, शिक्षा तथा रोजगार सृजन के बिंदुओं पर ग्रामीणों को विशेष जानकारी दिया गया.
इस अवसर पर आदिवासी हो समाज युवा महासभा प्रखंड अध्यक्ष-राजेश उर्फ बिष्टुम हेस्सा, सदस्य ओयबन हेम्ब्रम, लादुरा हेस्सा,तुरी सिदु,हरीश चंद्र हेस्सा,घनश्याम बलमुचू,अर्जुन बलमुचू,राऊतू बलमुचू,बोंज बलमूचू, मालती बलमुचू,हीरा बलमूचू,सुरा हेस्सा,दुनाराम हेस्सा,तुराम हेस्सा, आदि मौजूद थे.