Chaibasa :- सामाजिक मिलन समारोह उपरूम-जुमुर कार्यक्रम समापन के बाद आदिवासी हो समाज युवा महासभा की टीम ने कार्यक्रम स्थल के रैयत परिवारों को सम्मानित किया। सफल कार्यक्रम आयोजन में सहयोग करने. जगह उपलब्ध कराने के लिए आभार एवं धन्यवाद दिया गया. तांबो चौक स्थित फॉरेस्ट ट्रेनिंग स्कूल के सामने वाले मैदान के समस्त परिवार के लोगों को गितिलपी मौजा में आदिवासी हो समाज युवा महासभा की ओर से सम्मान प्रमाण-पत्र और पारंपरिक धोती-साड़ी भेंट कर सम्मान दिया गया.
इसी तरह अगले बार के आयोजन में सहयोग देने के लिए प्रस्ताव भी दिया गया. आदिवासी हो समाज युवा महासभा की टीम ने 8 जनवरी के उपरुम जुमुर में भारी भीड़ के साथ सहयोग और समर्थन देने वाले सभी लोगों को धन्यवाद दिया. विशेष रुप से कार्यक्रम को सफल बनाने में आर्थिक सहयोग देने वाले तथा कार्यक्रम को आकर्षक बनाने वाले मध्य विद्यालय देवधर, हो जनजातीय संग्रहालय की टीम के प्रति धन्यवाद सह आभार प्रकट किया गया। प्रत्यक्ष-प्रत्यक्ष रूप से सामाजिक सहयोग देने वाले हो समाज के सभी भाई-बंधु, अतिथिगण, स्टॉल्स टीम,मेडिकल टीम एवं प्रशासनिक सुरक्षा एवं संरक्षण प्रदान कराने वाले जिला पुलिस-प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया गया.
इस अवसर पर रैयत परिवार से मानकी ललित सवैंया, सतारी सेवैयाँ, मंगल सवैंया, नरेंद्र सेवैयाँ, सुनिता सवैंया सहित आदिवासी हो समाज युवा महासभा केन्द्रीय महासचिव गब्बर सिंह हेम्ब्रम, धर्म सचिव सोमा जेराई, प्रवेश संगठन सचिव राहुल पुरती, ओयबन हेम्ब्रम, कमलेश बिरूवा, मेक्स सवैंया, निमिर कुंकल, कमला हेम्ब्रम, पार्वती हेम्ब्रम, अस्मिता विरूवा, हीरामनी पाड़ेया, रश्मि कुल्डी आदि लोग मौजूद थे.