Chaibasa (चाईबासा) : अवैध शराब कारोबार के खिलाफ चाईबासा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर मंझारी थाना क्षेत्र अंतर्गत कुन्दरुगुटु गांव में मिलावटी अंग्रेजी शराब की अवैध बिक्री का खुलासा हुआ है। सूचना सत्यापित होने के बाद एसडीपीओ सदर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर छापेमारी की गई।
किरीबुरू शराब दुकान विवाद: उत्पाद विभाग की जांच में आरोप बेबुनियाद, शिकायतकर्ता ने दावा वापस लिया
पुलिस टीम ने शनिवार को कुन्दरुगुटु गांव के निवासी कुन्दरा तांती (54 वर्ष) की राशन दुकान में छापा मारा। दुकान से भारी मात्रा में मिलावटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई। वैध कागजात नहीं मिलने पर कुन्दरा तांती को गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपी की निशानदेही पर दो अन्य स्थानों—ग्राम बालन्डिया टोला गुटुसाई और सेरेंगसिया—में भी छापेमारी की गई। यहां से यदुनाथ लागुरी उर्फ अरुण (29 वर्ष) और हरिश चन्द्र लागुरी (28 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया। दोनों के घर एवं दुकानों से भी बड़ी मात्रा में शराब जप्त की गई।
बरामद शराब
MC Dowells (180 ml) – 45 बोतल
MC Dowells (375 ml) – 05 बोतल
MC Dowells (370 ml) – 02 बोतल
Iconi (180 ml) – 02 बोतल
Iconi (375 ml) – 04 बोतल
Royal Stag (180 ml) – 61 बोतल
Royal Stag (375 ml) – 09 बोतल
Royal Stag (750 ml) – 12 बोतल
Royal Challenge (180 ml) – 03 बोतल
Royal Challenge (375 ml) – 01 बोतल
बरामद बियर
Godfather Beer (650 ml) – 15 पीस
Kingfisher Beer (650 ml) – 12 पीस
कुल जप्त मात्रा
180 ml — 111 बोतल
375 ml — 19 बोतल
750 ml — 14 बोतल
बियर — 27 बोतल
मोबाइल — 04
पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि अवैध शराब कारोबार पर कड़ी नजर रखी जा रही है और इसी तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

