अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन चाईबासा ने आयोजित किया निशुल्क मोतियाबिंद जांच एवं ऑपरेशन शिविर

चाईबासा : अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की चाईबासा शाखा द्वारा शनिवार को संजीव नेत्रालय में निशुल्क मोतियाबिंद जांच एवं ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को आंखों से संबंधित बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना रहा।

12वें अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के अधिवेशन में चाईबासा शाखा का रहा उल्लेखनीय योगदान

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन

15 मरीजों का सफल ऑपरेशन

शिविर के दौरान कुल 15 मरीजों की आंखों की जांच की गई। जांच के उपरांत सभी मरीजों का सफलतापूर्वक मोतियाबिंद ऑपरेशन कराया गया। समिति की ओर से बताया गया कि सभी ऑपरेशन पूरी तरह सुरक्षित एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में संपन्न हुए, और सभी मरीज स्वस्थ हैं।

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन

निशुल्क दवाइयां, चश्मा और गर्म कपड़ों का वितरण

ऑपरेशन के बाद मरीजों को आवश्यक दवाइयां निशुल्क प्रदान की गईं। साथ ही, ऑपरेशन के बाद बेहतर दृष्टि के लिए सभी मरीजों को चश्मा भी उपलब्ध कराया गया। ठंड के मौसम को ध्यान में रखते हुए समिति द्वारा मरीजों के बीच गर्म कपड़ों का वितरण भी किया गया।

बैठने और भोजन की समुचित व्यवस्था

शिविर स्थल पर मरीजों के लिए बैठने की समुचित व्यवस्था की गई थी। इसके अलावा मरीजों एवं उनके परिजनों के लिए निशुल्क भोजन की भी व्यवस्था की गई, जिससे उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो। समिति की सदस्य पूरे समय मरीजों की देखभाल एवं सहयोग में तत्पर रहीं।

20 वर्षों से जारी है सेवा कार्य

इस अवसर पर समिति की सचिव निशा केडिया ने बताया कि समिति की संरक्षक गोमती नवेटिया के सहयोग से यह निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन सेवा पिछले 20 वर्षों से लगातार की जा रही है। उन्होंने कहा कि समिति का मुख्य उद्देश्य समाज के जरूरतमंद लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है, ताकि कोई भी व्यक्ति इलाज के अभाव में परेशान न हो।

समाजसेवा में सक्रिय भूमिका

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन चाईबासा शाखा द्वारा मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर के अतिरिक्त भी समय-समय पर अनेक सामाजिक सेवा कार्य किए जाते हैं। इनमें स्वास्थ्य शिविर, वस्त्र वितरण, जरूरतमंदों की सहायता एवं अन्य जनकल्याणकारी गतिविधियां शामिल हैं।

इनका रहा अहम योगदान

कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष चंचल सराफ, संरक्षक गोमती नवेटिया, सविता अग्रवाल, पुष्पलता चौबे, कविता शर्मा, कोषाध्यक्ष किरण गोयल, रेनू विजयवर्गीय, अनीता अग्रवाल और सुमन सराफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही। समिति ने भविष्य में भी ऐसे सामाजिक कार्य निरंतर जारी रखने की प्रतिबद्धता दोहराई।

http://अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन शाखा चाईबासा द्वारा तीन दिवसीय सावन मेला संपन्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *