Adityapur: आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मांझीटोला चांदनी चौक में वर्षों पूर्व बने मंदिर के पुनर्निर्माण का कुछ स्थानीय लोगों द्वारा विरोध किए जाने पर स्थानीय पुलिस द्वारा काम रुकवाया जाने से आक्रोशित जनसमूह ने बुधवार देर शाम आदित्यपुर थाना पहुंचकर विरोध जताया और थाने पर ही प्रदर्शन किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आदित्यपुर माझी टोला श्री जय बजरंग लालू अखाड़ा समिति द्वारा 1970 में बने हनुमान मंदिर के पुनः निर्माण का कार्य प्रारंभ कराया गया था. जिसका कुछ स्थानीय लोगों द्वारा विरोध कर आदित्यपुर पुलिस को सूचित किया गया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पीसीआर गाड़ी ने मंदिर निर्माण कार्य रुकवा दिया. वहीं पुलिस ने मंदिर निर्माण करा रहे अखाड़ा समिति के लोगों को थाने पर बुलाया. बुधवार देर शाम सैकड़ों की संख्या में महिला -पुरुष आदित्यपुर थाना पहुंचे. जहां पहले तो थाना प्रभारी ने जनसमूह से मिलने से इनकार किया बाद में लोगों ने कल से निर्माण कार्य शुरू किए जाने की बात कह कर वापस थाना से लौट आएं. इधर थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि मामले को लेकर दोनों पक्षों के साथ बैठकर वार्ता की जाएगी। स्थानीय जनसमूह के साथ मुख्य रूप से सानू सिंह, लालू सरदार ,प्रेम सिंह चौहान, मुकेश ,विशाल, प्रदीप सरकार ,सोनू ,राजन सरकार आदि मौजूद थे।