Ranchi (रांची) : रांची के कांके प्रखंड के कांके चौक के पास बुधवार शाम चार बजे के करीब भाजपा नेता व पूर्व जिला परिषद सदस्य अनिल टाइगर (महतो) की गोली मार कर अपराधियों ने हत्या कर दी.
इसे भी पढ़ें : घर के आंगन में खाना बना रही थी महिला, अपराधियों ने धारदार हथियार से गला रेतकर कर दी हत्या, पति पर भी हुआ हमला
अपराधियों ने नजदीक से मारी गोली
घटना की जानकारी अनुसार अनिल टाइगर कांके चौक के पास एक होटल में बैठे हुए थे. इसी बीच अपाची मोटर साइकिल से दो अपराधी आये. एक अपराधी मोटरसाइकिल से उतर कर उनके पास गया. जब तक वह कुछ समझ पाते, अपराधी ने नजदीक से उनके सिर में गोली मार दी.
एक अपराधी गिरफ्तार
गोली लगते ही वह जमीन पर गिर गये. इसके बाद अपराधी रिंग रोड होते हुए भागने लगे. पास खड़े कुछ युवक भागते देख उन्हें खदेड़ने लगे. इस दौरान एक अपराधी को पकड़ लिया गया. फिर कांके थाना की पुलिस ने उसे अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
समर्थकों ने चौक पर टायर जलाकर किया जाम
होटल और आसपास खड़े लोगों ने तत्काल कैम्ब्रियन स्कूल वैन से अनिल टाइगर को रिम्स भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. भाजपा नेता अनिल टाइगर हत्या की जानकारी मिलते ही उनके समर्थकों ने जुट कर विरोध में कांके चौक को टायर जला कर जाम कर दिया.
भाजपा नेताओं ने की कड़ी निंदा
वहीं, भाजपा नेता व पूर्व जिला अध्यक्ष जैलेन्द्र कुमार ने इस घटना की कड़ी निन्दा की है. उन्होंने इसे भाजपा के लिए अपूर्णीय क्षति बताया है. जैलेन्द्र ने कहा कि 27 मार्च दिन गुरुवार को रांची बंद किया जायेगा. इसमें उन्होंने सभी से सहयोग की अपील की है. जैलेन्द्र कुमार ने प्रशासन से अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है.
इसे भी पढ़ें : http://Adityapur murder case Disclosure: 24 घंटे में हत्याकांड का खुलासा: पत्नी ने 6 हज़ार की दी थी सुपारी