Ranchi (रांची) : झारखंड के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने आज विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया. इस दौरान उन्होंने राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाओं का उल्लेख किया. वित्त मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि आगामी वित्तीय वर्ष में झारखंड सरकार द्वारा राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थलों में कई विकासात्मक कार्य किए जाएंगे.
ग्लास ब्रिज और रोप-वे का होगा निर्माण
उन्होंने बताया कि आगामी वर्ष में दशम, हुण्डरू, नेतरहाट और पतरातू में ग्लास ब्रिज का निर्माण कराया जाएगा, जो इन स्थलों को और भी आकर्षक बनाएगा। इसके साथ ही जोन्हा, हुण्डरू, कौलेश्वरी और त्रिकूट में नए रोप-वे का निर्माण भी प्रस्तावित है, जिससे इन स्थलों तक पहुंच और भी सरल होगी।
इको-टूरिजम सर्किट का होगा विकास
इसके अलावा वित्त मंत्री ने खूंटी जिले के पेरवाघाघ जलप्रपात और पाण्डुपुडिंग पर्यटन स्थल को इको-टूरिजम सर्किट के रूप में विकसित करने का ऐलान किया. इस योजना से इन क्षेत्रों में पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होने की संभावना है. रांची जिले के तपोवन मंदिर के विकास की भी योजना है, जिसे धार्मिक पर्यटन के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इन योजनाओं से राज्य में पर्यटन को नई दिशा मिल सकती है और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी.