Chaibasa (चाईबासा) : सूरजमल जैन डीएवी पब्लिक स्कूल में ‘सशस्त्र सेना झंडा दिवस’ के शुभ अवसर पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर 174 वीं वाहिनी सीआरपीएफ के कमांडेंट संजय कुमार सिंह उपस्थित रहे.
उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर देश के लिए बलिदान देने वाले शहीदों, दिव्यांग पूर्व सैनिकों, युद्ध विधवाओं, शहीदों के आश्रितों की देखभाल के लिए धनराशि इकट्ठा की जाती है.
प्राचार्या रेखा कुमारी ने कहा कि बच्चे देश के विकास के लिए आगे आएं, अपना योगदान दें जिससे देश प्रगति पथ पर अग्रसर हो. शिक्षक आर के द्विवेदी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हम सब का कर्तव्य है कि हम देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों के प्रति सम्मान की भावना रखें. इस अवसर पर आठवीं की छात्राओं द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया. कक्षा तीसरी की छात्रा अर्पिता गणनायक ने भी अपने विचार व्यक्त किए. छात्रा सनाया सिंह के द्वारा कविता पाठ प्रस्तुत किया गया. संगीत शिक्षक के मार्गदर्शन में झंडा दिवस पर आधारित गीत बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया.
ग़ौरतलब हो कि इस अवसर पर कमांडेंट संजय कुमार सिंह द्वारा नई दिल्ली में आयोजित डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स 2024 के चेस विजेताओं हर्ष मुरारका व कुश मुंधड़ा को कांस्य पदक व बैडमिंटन में मनीष हेंब्रम को रजत पदक देकर सम्मानित किया गया. मंच संचालन शिक्षक देवानंद तिवारी ने किया.