Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र आनंदपुर थाना क्षेत्र के ओनोरकोचा गांव में पीएलएफआई नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे मेसर्स विजया कंस्ट्रक्शन कंपनी के पोकलेन को आग के हवाले कर दिया, साथ ही पोकलेन के चालक की पिटाई भी की. घटना बीते सोमवार की दोपहर लगभग ढाई बजे की है.
घटना को लेकर पोकलेन चालक मोतीलाल ने बताया कि बीते सोमवार को वो पोकलेन से ओनोरकोचा गांव में सड़क निर्माण का काम कर रहा था. मौके पर मुंशी एतवा भी मौजूद था. इसी दौरान करीब ढाई बजे हथियार के साथ 5 लोग मौके पर पहुंचे. सभी के चेहरे में नकाब लगा हुआ था. आते ही उनलोगों ने मोतीलाल को कहा कि बिना बात किये काम कैसे कर रहे हो, और गाड़ी बंद करके नीचे उतरने की बात कहा. इसके बाद मोतीलाल जैसे ही गाड़ी बंद करके नीचे उतरा उन लोगों ने उसे लाठी-डंडे से मारपीट करने लगा. इसके बाद मुंसी एतवा से नाम आदि पूछ करके पेट्रोल से पोकलेन को आग के हवाले कर दिया. मोतीलाल ने बताया कि वे लोग पेट्रोल साथ में लेकर आये थे. इसके बाद पांचों लोग पहाड़ी की ओर चले गए. वहीं घटना क्षेत्र में संचार की कोई सुविधा नहीं होने के कारण मामले की जानकारी आंनदपुर पुलिस को सोमवार की देर शाम को दी गई. जिसके बाद मंगलवार को डीएसपी अजित कुजूर के नेतृत्व में थाना प्रभारी ललित कुमार दलबल सहित घटना स्थल पहुंच कर मामले की जानकारी ली. साथ ही पोकलेन के चालक मोतीलाल, मुंसी एतवा, सहित ठेकेदार आदि से भी पूछताछ किया.
वहीं मामले को लेकर डीएसपी अजित कुजूर ने कहा कि अबतक के पड़ताल में कहा जा सकता है कि घटना को पीएलएफआई उग्रवादी द्वारा अंजाम दिया गया है. हालांकि पुलिस हर एक बिन्दुओ पर पड़ताल कर रही है.