Kumardungi :- आरभीएस एजुकेशन वेलफेयर ट्रस्ट के चेयरमैन को जान से मारने का प्रयास एवं ट्रस्ट द्वारा संचालित विद्यालय के उद्घाटन समारोह में गुंडागर्दी करते हुए ट्रस्ट के अधिकारियों पर जानलेवा हमला करने, तोड़फोड़ मचाकर लूटपाट करने एवं स्कूल खोलने पर जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले को लेकर ट्रस्ट के चेयरमैन भीमसेन सिंकु ने पश्चिम सिंहभूम उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है.
उन्होंने बताया की घटना होने से पहले उन्होंने स्थानीय थाना कुमारडुंगी में पूर्वाभास के तौर पर शिकायत किया था, पर प्रशासन की शिथिल कार्य के कारण विद्यालय उद्घाटन समारोह में यह घटना घट गई. कुमारडुंगी गांव निवासी पूरनो गागराई, शंकरलाल सिंकु एवं राउतु सिंकु ने विद्यालय उद्घाटन समारोह के दिन अपने हाथ में डंडा व लोहे का रोड लेकर विद्यालय प्रांगण में प्रवेश कर गए. वहां डंडा व रड से ट्रस्ट के अधिकारियों पर जानलेवा हमला कर दिया, विद्यालय के पोस्टर-बैनर फाड़ने लगे. इस तरह से तोड़फोड़ मचाकर लूटपाट भी करने लगे. शंकर लाल सिंकु इस दौरान ट्रस्ट के चेयरमैन भीमसेन सिंकु को जान से मारने की बात कह रहे थे. धमकी दे रहे थे की भीमसेन को मारने से भी थाना में कोई केस नहीं होगा. पूरनो गागराई ने हाथ में लिए रड को दिखाकर चेतावनी देते हुए कहा कि दोबारा स्कूल कैम्पस में दिखे तो मुंडी फोड़ देंगे. शंकर लाल सिंकु के बेटे राउतू सिंकु उपस्थित अभिभावकों को गाली-गलौज कर मिसगाइड कर रहा था. तीनों ने मिलकर किसी भी कीमत पर विद्यालय नहीं खोलने चलाने देने एवं खोलने पर ट्रस्ट के चेयरमैन भीमसेन सिंकु को जान से मारने का धमकी दे रहे थे. चेयरमैन भीमसेन सिंकु ने बताया की विद्यालय संचालित परिसर रलिजावेथ होरो के नाम पर है. जो वर्तमान उनके पुत्र अरुण गिरी के नाम पर है. जमीनदाता अरुण गिरी ने वर्तमान में आरभीएस एजुकेशन वेलफेयर ट्रस्ट को प्रदान किया है. उसी परिसर में विद्यालय का संचालन चल रहा है.
जानकारी हो की शंकर लाल सिंकु ट्रस्ट के चेयरमैन भीमसेन सिंकु के चाचा हैं. शंकर लाल सिंकु ने इससे पहले भी चेयरमैन भीमसेन सिंकु के निजी घर को हड़पने का प्रयास किया था. जिसकी थाना में शिकायत के बाद 107 धारा लगाकर कार्यवाही हो चुकी है. मामला जमीन एवं पुरानी रंजिश से सम्मिलित है. कोल्हान क्षेत्र में ऐसे मामलों पर बड़ी घटनाएं हो चुकी है. समय पर कार्यवाही नहीं होने पर कोई बड़ी घटना घट सकती है.