सरायकेला: झारखंड राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड रांची के निदेशक पर्षद के चुनाव में भाग लेने के लिए जिला के प्रतिनिधियों का चुनाव किया गया। जिला सहकारिता कार्यालय सरायकेला में बतौर पर्यवेक्षक जिला सहकारिता पदाधिकारी अशोक कुमार तिवारी के पर्यवेक्षण में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव संपन्न कराया गया।
बास्को बेसरा
बीते 1 महीने से चल रहे चुनाव प्रक्रिया के तहत बृहस्पतिवार को सहकारिता समिति के एक पद और लैंपस के 5 पद के लिए चुनाव संपन्न कराए गए। जिसमें सहकारिता समिति के एक पद के लिए ममता कुमारी निर्विरोध निर्वाचित हुए। इसी प्रकार लैंपस के 5 पद के लिए कुल 18 में से 17 मत पड़े। जिसमें गम्हरिया लैंपस से बास्को बेसरा सर्वमत 17 मत प्राप्त कर विजयी रहे। जबकि आमदा लैंपस से अमित कुमार केसरी 16 मत प्राप्त कर विजयी रहे। चांडिल लैंपस से सुरेश कुमार खेतान 15 मत प्राप्त कर विजयी रहे। इसी प्रकार महिलाओं के लिए आरक्षित 2 पदों में से एसटी एससी के लिए आरक्षित पद पर मंजू बोदरा निर्विरोध निर्वाचित हुए। जबकि उम्मीदवार नहीं होने के कारण एक महिला आरक्षित पद रिक्त रहा। बताया गया कि निर्वाचित सभी उम्मीदवार झारखंड राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड रांची के निदेशक परिषद के चुनाव में भाग लेने के लिए जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।