Chaibasa :-कोल्हान एजुकेशनल एंड चैरिटेबल सोसाइटी का वार्षिक वनभोज सह मिलन समारोह सोसाइटी का निर्माणाधीन कोल्हान मॉडल पब्लिक स्कूल बासाकुटी के परिसर में सम्पन्न हुआ।
इसे भी पढ़े:-
मिलन समारोह में देश के विभिन्न राज्यों में कार्यरत चैरिटेबल सोसाइटी के सदस्यों ने हिस्सा लिया। मौके पर सभी सदस्यों ने सामूहिक रूप से संकल्प लिया कि एक गुणवत्तापूर्ण शिक्षण संस्थान का स्थापना का सपना बहुत जल्द पूरा किया जाएगा। सोसाइटी के संरक्षक सीआरपीएफ, रांची के कमांडेंट आनंद कुमार जेराई ने विद्यालय का स्थापना का हमारा ड्रीम प्रोजेक्ट है। इसलिए हम सभी तन, मन और धन से सहयोग कर अपने समाज को शैक्षणिक दृष्टिकोण से मजबूत करेंगे।
कृषि विश्वविद्यालय, रांची के निदेशक ज्ञान सिंह दोराईबुरु ने आदिवासी हो समाज के लोगों का अपना विद्यालय होगा, यह बड़ी बात है।यह सपना बहुत जल्द पूरा होने जा रहा है जो काफी सुखद है। चैरिटेबल सोसाइटी के अध्यक्ष चंद्रमोहन बिरुवा, उपाध्यक्ष दुंबी दिग्गी, संजय बोयपाई और योगेन्द्र मुंडरी ने विद्यालय संचालन का मॉडल व रुपरेखा तथा फी स्ट्रक्चर के बारे में जानकारी दी।
मौके पर चैरिटेबल सोसाइटी के सामान्य एवं आजीवन सदस्यों प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया।
मौके पर आदिवासी हो समाज महासभा के अध्यक्ष मुकेश बिरुवा,पूर्व अध्यक्ष अर्जुन मुंदुइया, सदर एसडीपीओ दिलीप खलखो, प्रशिक्षु आईपीएस अमित आनंद, सार्जेंट मेजर मंसु गोप, विद्युत कार्यपालक अभियंता, चक्रधरपुर अमित खलखो, सीओ चक्रधरपुर गिरिजानंद किस्कू, मुफ्फसिल थाना प्रभारी पवन चंद्र पाठक, ओलंपियन तीरंदाज रिमिल बिरुली समेत बासाकुटी मुंडा सोमा कांडेयांग मानकी जोसेफ तियू, सिका मुंडा गंगु सुंडी, कमांडेंट अरुण देवगम, मनोज जामुदा, बासुदेव लागुरी, साहित्यकार जवाहरलाल बांकिरा, राजनगर बीडीओ डांगुर सिंह कोड़ाह, डॉ.मनोज कोड़ाह, सार्जेंट मेजर रांधो देवगम, मतकमहातु पंचायत सदर मुखिया जुलियाना देवगम, माझी राम जामुदा, सिंगा तियू, गंगाराम पुरती, बैंककर्मियों सुखदेव बारी, सुशील कुंकल, किरण बोदरा, वशिष्ठ हेम्ब्रम, डीबर हेम्ब्रम, विजय सिंह बोदरा, त्रिवेणी बिरुवा, परमेश्वर पुरती,सिंगराय बोदरा,पूर्व सैनिक यशवीर सावैयां, प्रोफेसर दिलदार पुरती, शिक्षक कृष्णा देवगम, सालेन पाट पिंगुवा, कन्हैया बिरुवा, बसंत हेम्ब्रम, अनंत हेम्ब्रम, सालुका लागुरी, बासिल हेम्ब्रम, गीता बिरुवा, दुर्योधन मुंदुइया आदि काफी संख्या में चैरिटेबल सोसाइटी के सदस्य उपस्थित थे।