Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिले के कुमारडुँगी प्रखंड के पानी पंचायत समिति छोटा लुन्ती के अध्यक्ष एवं सचिव ने पुराने जनरेटर की सप्लाई से आहत होकर पश्चिमी सिंहभूम आत्मा के रोकड़पाल संतोष प्रसाद के खिलाफ उपायुक्त से शिकायत किया है.
शिकायत पत्र में उन्होंने कहा कि भूमि संरक्षण विभाग चाईबासा की ओर से पानी पंचायत समिति छोटा लुन्ती के नाम से 2021-22 मे डीप बोरिंग की स्वीकृति दी गई थी. डीप बोरिंग कराने के लिए समिति से संतोष प्रसाद नामक व्यक्ति जो आत्मा पश्चिमी चाईबासा में रोकड़पाल है, समिति के सदस्यों से संपर्क कर छोटा लुन्ती में डीप बोरिंग कराया एवं अपनी पत्नी के नाम से संचालित जय जगन्नाथ इंटरप्राइजेज नामक दुकान से एक पुराने जनरेटर सेट उपलब्ध कराया. समिति के अध्यक्ष दिलीप बालमूचू ने बताया कि इस संबंध में हमने कई बार संतोष प्रसाद से संपर्क किया. साथ ही नया जनरेटर उपलब्ध कराने को कहा लेकिन एक साल बीतने के बावजूद उन्होंने जनरेटर सेट बदली नहीं किया गया. जिसके चलते पानी पंचायत समिति छोटा लुन्ती के सदस्य विगत एक साल से डीप बोरिंग से खेती करने से वंचित हैं.
इसे भी पढें – https://thenews24live.com/gamharia-store-theft-lakhs-stolen-in-gamharia-patanjali-store-thief-captured-in-cctv-video/
श्री बालमूचू ने बताया कि संतोष प्रसाद अपने उँची पहुँच के बल पर कई विभागों में पंपसेट, पाईप, जनरेटर वगैरा का सप्लाई जय जगन्नाथ इंटरप्राइजेज के नाम से करता है. भूमि संरक्षण विभाग से तालाब जीर्णोद्धार, निर्माण सहित डीप बोरिंग निर्माण का काम भी बिचौलिया के रुप में करता है. बालमूचू ने बताया कि संतोष प्रसाद भूमि संरक्षण विभाग से स्वीकृत योजनाओं से संबंधित पानी पंचायत समिति के सदस्यों का बैंक पासबुक एवं स्टम्प अपने पास ही रखें रहता है एवं अपने स्तर से योजना को पूर्ण कर पानी पंचायत समिति का सारा राशि जय जगन्नाथ इंटरप्राइजेज के खाता में स्थानांतरित करवाता है. उन्होंने बताया कि इसकी सत्यता बहुत सारे हैं, लुन्ती पानी पंचायत समिति के खाते से सीधे जय जगन्नाथ इंटरप्राइजेज के खाते में हस्तांतरित राशि की जाँच से किया जा सकता है. श्री बालमूचू ने बताया कि छोटा लुन्ती पानी पंचायत का चेक बुक एवं स्टांप भी संतोष प्रसाद अपने पास रखे हुए हैं. श्री बालमूचू ने उपायुक्त से संतोष प्रसाद एवं जय जगन्नाथ इंटरप्राइजेज की उच्च स्तरीय जांच कर उचित कार्रवाई की माँग की है, साथ ही किसानों के हित में पुराने जनरेटर सेट के बदले नया जनरेटर सेट दिलवाने का अनुरोध किया है.
इसे भी पढ़ें:- http://देश भर के राशन डीलरो का 11 सूत्री मांगों के साथ दिल्ली जंतर-मंतर में दिया धरना-प्रदर्शन