Jagnnathpur :- सावन महिना की अंतिम सोमवारी के अवसर पर आज बोल बम शिव भक्तों के लिए गंगोत्री हेल्थ केयर एवं परिवार की ओर से भजन संध्या सह आस्केट्रा का आयोजन किया गया. यह आयोजन गंगोत्री सेवा सदन के डॉ. झरानन्द दास के नेतृत्व में आयोजन किया गया. भजन संध्या सह आस्केट्रा का आयोजन जगन्नाथपुर रस्सेल उच्च विधालय सह प्लस टू विधालय के समझ किया गया. जिसमें टाटानगर और राँची से आये कलाकारों ने शिव मक्तों को जमकर रातभर झुमाया. भजन संध्या सह आस्केट्रा में शिव और पार्वती के शिव भक्तों ने दर्शन किया. साथ ही उनके साथ झुमते नाचते के बाद मुर्गामहादेव की ओर प्रस्थान किये.
इस दौरान गंगोत्री हेल्थ केयर, गंगोत्री सेवा सदन द्वारा हेल्थ कैम्प का भी आयोजन किया गया. साथ ही शिव भक्तों के लिए चाय, पानी, फल आदि का भी निशुल्क वितरण किया गया. वही गंगोत्री सेवा सदन के कार्यकर्त्ता व वॉलिंटियर लगातार इस भजन संध्या सह धार्मिक आस्केट्रा कार्यक्रम को शांतिपूर्ण संचालन कराने में डटे रहे. जानकारी हो कि हजारों शिव भक्तों व जगन्नाथपुर तथा आसपास के ग्रामीणों ने यहां धार्मिक संस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए. भजन संध्या सह आस्केट्रा कार्यक्रम में हर हर शम्भु गाने पर महिला कलाकार ने जमकर शिवभक्तों को झुमाया.