आदित्यपुर के मांझी टोला बस्ती स्थित बैंक कॉलोनी में सनसाइन एचएसजे के नए आवासीय प्रोजेक्ट का भूमिपूजन विधिवत पूजा-अर्चना के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर परियोजना से जुड़े गणमान्य लोग एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
इस आवासीय परियोजना के अंतर्गत चार ब्लॉक—सैफ्रन, डेफोडिल्स, आर्किड एवं एस्टर—का निर्माण किया जाएगा। इन ब्लॉकों में दो एवं तीन कमरों के कुल 105 आधुनिक फ्लैट बनाए जाएंगे। परियोजना में निवासियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मंदिर, कम्युनिटी हॉल, जिम, चिल्ड्रन पार्क सहित कई अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
सनसाइन एचएसजे के प्रोपराइटर मुकेश कुमार ने बताया कि फ्लैट निर्माण में उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री का उपयोग किया जाएगा, ताकि ग्राहकों को टिकाऊ और सुरक्षित आवास उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि यह परियोजना उचित एवं किफायती मूल्य पर लोगों को बेहतर आवास उपलब्ध कराने के उद्देश्य से तैयार की जा रही है।
भूमिपूजन कार्यक्रम में सेवानिवृत्त डीएसपी अरविंद कुमार, अधिवक्ता ओमप्रकाश, सूरज कुमार, मोहक राय, आनंद ठाकुर सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।