Dhanbad :- धनबाद में कोयले की ट्रांसपोर्टिंग पर खनन विभाग एवं धनबाद जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है कुल 11 ट्रैकों को जब्त किया है जिसमें अवैध कोयला लदा हुआ है. छापेमारी में डीएमओ मिहिर सालकर, एसडीएम उदय कुमार रजक शामिल रहें और सभी वाहनों को पकड़ कर तोपचांची और राजगंज थाने को सौंप दिया.
इसे भी पढ़ें :- धनबाद : जनसुनवाई के बाद कोयलांचल से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर क्या कहा मंत्री बन्ना गुप्ता ने… जाने यहां
सूत्रों के मुताबिक बरवाअड्डा से तोपचांची थाना क्षेत्र स्थित जीटी रोड पर कोटालअड्डा के समीप रिलायंस पेट्रोल पंप के पास एवं सड़क किनारे कोयला लदे सैकड़ो ट्रक पिछले कई दिनों से खड़े हैं. कुछ चालकों ने बात करने पर बताया कि कागज का इंतजार किया जा रहा है. बात फैली तो चालकों के बीच अफरातफरी मच गई. ट्रक को लेकर इधर- उधर भागने लगे. सूचना मिल रही है कि कोयला लदे इन ट्रकों के पास चालान नहीं है. चालान नहीं होने के कारण ही इन ट्रकों को जीटी रोड पर गिरिडीह बॉर्डर पर इंट्री नहीं मिली, इसी कारण ट्रक खड़े हैं. खड़े सभी ट्रकों पर यूपी और बिहार के नंबर प्लेट लगाए हुए थे.
वहीं मामले में जानकारी देते हुए एसडीएम एवं डीएमओ ने बताया कि अवैध कोयले के ट्रांसपोर्टिंग एवं खनन के खिलाफ जिला प्रशासन और खनन विभाग की संयुक्त कार्रवाई जारी है. अब तक 11 ट्रक पकड़े गए हैं कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. पकड़े गए ट्रकों पर लदे कोयले की जांच चल रही है. स्थानीय राजगंज एवं तोपचांची थाना में FIR दर्ज कराने की प्रक्रिया जारी है. जानकारी के अनुसार जीटी रोड पर सैकड़ो ट्रक लाइन में लगे हुए थे. लेकिन छापेमारी की सूचना पर सभी ट्रक लेकर फरार हो गए. अंत में 11 ट्रैकों को ही जब्त किया गया है. यह खेल लगातार चल रहा था इस पर जिला प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है. अब देखने वाली बात होगी कि आगे इस पर लगाम लगती है या नहीं.
http://अवैध कोयला कारोबार पर पुलिस प्रशासन की दबिश, 300 टन से अधिक कोयला एवं तीन ट्रक जब्त