Chaibasa (चाईबासा) : पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर थाना पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए एक युवक को देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई।
Chaibasa News : देशी पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार, दिनांक 11 नवंबर 2025 को दोपहर करीब 1:30 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि दो युवक जैतगढ़ बाजार टांड़ के पास देशी कट्टा लेकर आने-जाने वाले लोगों को डरा धमका रहे हैं।
सूचना मिलते ही वरीय पदाधिकारियों को सूचित किया गया और पुलिस पदाधिकारी पु०अ०नि० विश्वनाथ हेम्ब्रम, पु०अ०नि० इसरारुल हक एवं सशस्त्र बल को सत्यापन के लिए भेजा गया।
जब पुलिस टीम जैतगढ़ बाजार टांड़ के पास पहुंची, तो दोनों युवक नदी की ओर भागने लगे। पुलिस ने तुरंत पीछा किया, जिसमें से एक युवक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया, जबकि एक युवक को पुलिस ने मौके पर पकड़ लिया।
गिरफ्तार युवक की पहचान राहुल कारवां (उम्र 19 वर्ष), पिता स्वर्गीय मनु कारवां, ग्राम हाट टांडी, थाना जगन्नाथपुर, जिला पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) के रूप में हुई है।
पुलिस ने उसके पास से लकड़ी के बट वाला लोहे का देशी कट्टा बरामद किया।
इस संबंध में जगन्नाथपुर थाना कांड संख्या 66/25, दिनांक 11.11.2025 धारा 25(1-बी)आ/26/35 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस फरार युवक की तलाशी अभियान चला रही है।
छापेमारी दल में शामिल अधिकारी एवं जवान:
- श्री वासुदेव मुंडा, पुलिस निरीक्षक, नोवामुंडी अचल
- पु०अ०नि० अविनाश हेम्ब्रम, थाना प्रभारी, जगन्नाथपुर
- पु०अ०नि० विश्वनाथ हेम्ब्रम
- पु०अ०नि० इसरारुल हक
- आ0-389 मो० इबरार
- आ0-941 वासुदेव उरांव
पुलिस की इस तेज़ और सफल कार्रवाई से इलाके में जनता के बीच सुरक्षा और विश्वास की भावना मजबूत हुई है।
हथियार का भय दिखाकर लोगों को डराते अपराधी कट्टा के साथ गिरफ्तार


