Chaibasa (चाईबासा) : झारखंड के चाईबासा में शनिवार को केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (Central GST) की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। विभाग की टीम ने प्रदेश के पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के भाई विनय ठाकुर के आवास और उनसे जुड़े ठिकानों पर छापेमारी शुरू की है।

सत्यम बिल्डर्स के दस्तावेजों की हो रही जांच
जानकारी के अनुसार, विनय ठाकुर ‘सत्यम बिल्डर्स’ नामक कंपनी के मालिक हैं। केंद्रीय जीएसटी की टीम दो वाहनों में सवार होकर उनके आवास पर पहुंची। सूत्रों का कहना है कि यह कार्रवाई टैक्स चोरी और वित्तीय अनियमितताओं के इनपुट के आधार पर की गई है। टीम वर्तमान में कंपनी के वित्तीय लेनदेन, जीएसटी रिटर्न और बैंक रिकॉर्ड्स की गहन पड़ताल कर रही है।
इलाके में मची खलबली
पूर्व मंत्री के भाई से जुड़ा मामला होने के कारण इस छापेमारी की खबर फैलते ही शहर में राजनीतिक और व्यापारिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने फिलहाल मीडिया से दूरी बनाई हुई है और जांच पूरी होने तक किसी भी तरह के आधिकारिक बयान से इनकार किया है।
जांच के मुख्य बिंदु:
- सत्यम बिल्डर्स द्वारा किए गए कर भुगतान का सत्यापन।
- इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) से जुड़े दस्तावेजों की जांच।
- कंपनी के हालिया प्रोजेक्ट्स और उनमें हुए वित्तीय निवेश का ब्योरा।








