Chaibasa :- भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पश्चिमी सिंहभूम में जिला अध्यक्ष सतीश पुरी की अध्यक्षता में सदर विधानसभा चाईबासा की बुथ सशक्तिकरण अभियान की कार्यशाला को लेकर बैठक की गई. इस बैठक की शुरुआत स्व. पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं स्व. डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के पश्चात सामूहिक वंदे मातरम गाकर किया गया.
बैठक में सरायकेला खरसावां के प्रभारी जे. बी. तुबिद ने बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं के लिए आदेश है कि सभी शक्तिकेन्द्रों एवं बूथों पर कार्यकर्त्ता जाकर महामहिम राष्ट्रपति का अभिभाषण को स्थानीय ग्रामीण जनता के बीच पढ़ा जाय और उन्हें बताया जाय कि देश में वर्तमान भाजपा की सरकार ने जन लाभकारी 300 से भी ऊपर योजनाएं चला रही है. जिससे बुजुर्गों, महिलाओ, बच्चों, युवाओं, किसानो, मजदूरो को लाभ मिल रहा है और इन योजनाओं में पारदर्शिता के साथ कार्य किया जा रहा है. साथ ही साथ देश के सामने क्या क्या चुनौतियां हैं उन चुनौतियों को भारत की जनता हम सब मिलकर उसका सामना कैसे करेंगे और एक भारत श्रेष्ठ भारत का निर्माण कैसे करें, यह तब होगा जब देश की एक-एक जनता का सहयोग होगा.
इस बैठक में चंद्रमोहन तिउ, विपिन लागुरी, चंदन झा व रामानुज प्रसाद शर्मा के द्वारा राष्ट्रपति महोदया का अभिभाषण जो 24 पृष्ठ की है उसे उपस्थित कार्यकर्ताओं के बीच बारी-बारी से पढ़ा गया.
जिला अध्यक्ष सतीश पुरी ने निर्देश दिया कि जिस प्रकार से आज कि कार्यशाला में महामहिम राष्ट्रपति के अभिभाषण को पढ़ा गया. उसी प्रकार जिले के सभी शक्ति केंद्र एवं बूथों पर इसी प्रकार चार कार्यकर्ता महामहिम राष्ट्रपति का अभिभाषण को पढ़ेंगे और मोदी सरकार में चल रही जनहितकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीण जनता के बीच पहुंचाएंगे.
आज की बैठक में जिला अध्यक्ष सतीश पुरी, सरायकेला खरसावां के संगठन प्रभारी जे. बी. तुबिद, प्रदेश महिला मोर्चा के उपाध्यक्ष गीता बालमुचू, पूर्व जिला महामंत्री विपिन लागुरी, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष चंदन झा, युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रमोहन तिउ, भूषण पाट पिंगुआ, मनोज लियांगी, तरुण संवैया, मनोज आजाद, रामानुज प्रसाद शर्मा, देवानंद, काबू दत्ता, बाबूराम लागुरी, रंजन प्रसाद, राजू निषाद, लेबेया देवगम, महती लागुरी, संजीव कुमार महतो, लीबिया लागुरी, रवि किशन लागुरी, कृष्णचंद्र पाल, अर्जुन बोपाई, पांडु कैतवार, माटा सिंह कुंटीया, श्याम दास, मधुसूदन गौड़, सतारी बिरूली, महेंद्र सवैया, कुंवारे लाल केसरी, कल्याण बिरुआ एवं अन्य कार्यकर्ता के जिला मीडिया प्रभारी विप्लव सिंह उपस्थित थे.