Jamahedpur : गोलमुरी थाना में 4 अप्रैल को भाजपा के युवा सिख नेता जगजीत सिंह सोनू पर गोलमुरी थाना अंतर्गत टूइलाडूंगरी की 46 वर्षीय महिला ने दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी दिए जाने का एक मामला दर्ज कराया था. जिस कारण जगजीत सिंह की गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया था. इसी को लेकर जगजीत सिंह के वकील राकेश प्रसाद ने अग्रिम जमानत याचिका दायर की जिसकी सुनवाई 27 जून 2024 को 47-जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश VII के यहाँ हुआ. जहाँ जगजीत सिंह सोनू की याचिका को खारिज़ कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें : महिला को घर में घुस कर जबरन उठा ले गए खेत में, किया सामूहिक दुष्कर्म
क्या है मामला
जगजीत सिंह सोनू पर टूइलाडूंगरी की 46 वर्षीय पीड़िता महिला ने आरोप लगाया था कि वह घर में सिलाई कढ़ाई का काम करती है. टाटा मोटर्स प्लांट का अस्थाई कर्मचारी जगजीत सिंह सोनू अपने परिवार का कपड़ा सिलाई करवाने उसके पास आता था. उसे रुपए की जरूरत थी तो दो किश्तों में एक लाख रुपया नगद उसे दी थी. लेकिन जब रुपया मांगने लगी तो 18 मार्च को उसने कहा कि भुइयांडीह शमशान घाट के पास होटल में आ जाओ और अपना रुपया ले लो, परन्तु वहां जाने पर उसने रुपए की जगह तीन चेक दिए. उसने कोल्ड ड्रिंक एवं नाश्ता मंगाकर पीने को कहा, जैसे ही उसने ठंडा पिया, सिर चकराने लगा और नशा महसूस होने लगा. बेहोशी की हालत में सोनू ने बलात्कार किया और उसे बेहोशी अवस्था में छोड़कर चला गया. होश में आई तो अपने को नग्न पाई. घबराते हुए अपना कपड़ा पहन कर घर आ गई और घर आकर परिजन एवं बच्चों को घटना के बारे में बताया.
पीड़िता ने यह भी कहा कि जब उसने सोनू से जानकारी लेने की कोशिश तो उसने तस्वीर को वायरल करने की धमकी दी और जहां जाना है जाओ मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता कहा उसने और उसके द्वारा तस्वीर वायरल कर दी गयी.
पुलिस कार्रवाई पर भी उठ रहे सवाल
18 मार्च को घटित इस घटना को महिला द्वारा थाना में 4 अप्रैल को दर्ज कराया गया. जिसके बाद आरोपी के नाम का वारंट भी जारी हुआ. लेकिन लगभग दो महीने होने को आ गए और पुलिस ने अभी तक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफल नहीं हो पाई. जिस वजह से यह बातें भी हो रही है कि क्या पुलिस जानबूझ कर उसे गिरफ्तार नहीं कर रही या कोई राजनीतिक दबाव की वजह से यह गिरफ्तारी नहीं हो रही.
सूत्रों के अनुसार यह जानकारी भी मिली है कि जगजीत सिंह सोनू रोजाना सीतारामडेरा, भालूबासा इत्यादि जगह में खुलेआम घूमते और अपना कार्य करते रहता है. परंतु पुलिस फिर भी यदि उसे पकड़ने में असफल है और ऐसे में पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठना लाजिमी भी है.
इसे भी पढ़ें : http://मेला देखकर घर लौट रही नाबालिग के साथ दुष्कर्म, 3 गिरफ्तार