Chaibasa (चाईबासा) : साइबर अपराध के एक संगीन मामले में जगन्नाथपुर थाना पुलिस ने बिहार से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने लिखित शिकायत दर्ज कराई थी कि मो० शमसेर अली उर्फ शमसेर आलम (उम्र लगभग 39 वर्ष) ने सोशल मीडिया के माध्यम से उसका मोबाइल नंबर हासिल किया और लॉकडाउन के दौरान फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप पर लगातार संपर्क बनाता रहा। बातचीत के दौरान आरोपी ने शादी का झांसा देकर भरोसा हासिल किया।
शादी.कॉम से नंबर लेकर युवती को ब्लैकमेल, बोकारो से साइबर अपराधी गिरफ्तार
पीड़िता ने बताया कि 2023 में आरोपी ने यह कहते हुए शादी से इंकार कर दिया कि उसके परिवार वाले दहेज की मांग पूरी नहीं कर सकते। बाद में पता चला कि आरोपी के भाई निसार अली ने उसे बिहार की एक अन्य लड़की से शादी करा दी, जिसके बारे में पीड़िता को जानकारी नहीं दी गई। इसके बाद आरोपियों ने पीड़िता की आपत्तिजनक तस्वीरें बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दीं और उन्हें हटाने के बदले 5 लाख रुपये की मांग की। रकम न देने पर लगातार धमकी दी जाती रही, जिससे पीड़िता मानसिक रूप से प्रताड़ित होने लगी।


