Jamshedpur (जमशेदपुर) : जमशेदपुर के उलीडीह थाना क्षेत्र से एक बेहद गंभीर और चिंताजनक मामला सामने आया है, जहां एक स्कूली छात्रा की तस्वीर को उसके ही स्कूल में पढ़ने वाले नाबालिग जूनियर छात्र ने एआई (Artificial Intelligence) तकनीक का दुरुपयोग कर अश्लील (न्यूड) रूप में बदल दिया और उसे इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया।

आपत्तिजनक तस्वीरें बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल, ब्लैकमेलिंग, आरोपी बिहार से गिरफ्तार
स्कूल में ली गई थी तस्वीर
प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी छात्र ने स्कूल परिसर में ही छात्रा की सामान्य तस्वीर ली थी। बाद में उसी तस्वीर को एआई टूल की मदद से आपत्तिजनक रूप में एडिट कर 18 दिसंबर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया।
परिवार को मिली जानकारी, थाने पहुंचा मामला
तस्वीर वायरल होने की जानकारी जब छात्रा को मिली तो उसने तत्काल अपने परिजनों को बताया। इसके बाद छात्रा की मां ने उलीडीह थाना में पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई।
आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आईटी एक्ट 2000 की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। चूंकि आरोपी नाबालिग है, इसलिए मामले में किशोर न्याय अधिनियम (JJ Act) के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जा रही है।
मास्टरमाइंड की तलाश में पुलिस
पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी छात्र ने यह कृत्य स्वयं किया या किसी के उकसावे में आकर किया। इसके पीछे किसी अन्य व्यक्ति की भूमिका है या नहीं, इसे लेकर भी जांच तेज कर दी गई है। आरोपी की पहचान के बाद उसकी मुश्किलें बढ़ना तय मानी जा रही है।
AI (एआई) तकनीक के दुरुपयोग
यह मामला न केवल साइबर अपराध की गंभीरता को दर्शाता है, बल्कि एआई तकनीक के दुरुपयोग पर भी बड़ा सवाल खड़ा करता है। पुलिस ने अभिभावकों से बच्चों की ऑनलाइन गतिविधियों पर नजर रखने की अपील की है।
http://कोच नाबालिक लड़कियों के साथ कर रहा था दुष्कर्म, फिर धमकी दे मांगता था न्यूड फोटो, ऐसे पकड़ाया

