Chaibasa : शहर में नगर परिषद द्वारा काली करण सड़कों का निर्माण होता है एवं किनारों में फेवर ब्लॉक लगाया जाता है । सड़कों के निर्माण होने बाद ही पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा शहरी जलापूर्ति योजना के लिए नव निर्मित काली करण सड़क के अंदर फाईप लाईन बिछाने के लिए नवनिर्मित कालीकरण सड़कों को काट दिया जाता है लगे फेवर को उखाड़ दिया जाता है।
मामलें पर पश्चिम सिंहभूम जिला बीस सूत्री सदस्य कांग्रेस नेता त्रिशानु राय ने कहा कि नगर परिषद, चाईबासा व पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, चाईबासा के बीच समन्वय की घोर कमी है जिसका दंश आम जनता झेल रही है। जब शहर में काली करण सड़कों का निर्माण किया जा रहा था तब पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, चाईबासा मौन धारण किए हुए थे और जब कालीकरण सड़कों का निर्माण पूर्ण हो जाता है तब विभाग नही नींद खुलती है। काली सड़क निर्माण एवं फेवर ब्लॉक लग जाने के बाद विभाग को याद है कि उक्त मार्गों पर शहरी जलापूर्ति योजना का पाईप बिछा ही नहीं है।
त्रिशानु राय ने अंडरग्राउंड गैस पाईप लाईन बिछाने से जल पाईप क्षतिग्रस्त होने के मामलें पर भी कहा कि इस मामलें में भी संबंधित विभागों के बीच समन्वय की घोर कमी है। नगर परिषद ,चाईबासा द्वारा अनुमति दिए जाने के बाद बिना संबंधित विभाग पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कनीय अभियंता की उपस्थिति में अंडरग्राउंड गैस पाईप लाईन बिछाने का प्रतिफल है कि ईबादत का महीना रमजान के वक्त विशेषकर बड़ी बाजार आदि क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति बाधित है। आगे जिला बीस सूत्री सदस्य कांग्रेस नेता त्रिशानु राय ने कहा कि ऐसे कार्य संस्कृति से महागठबंधन सरकार को बदनाम करने का ओछी प्रयास किया जा रहा है। संबंधित विभागों की कार्य संस्कृति में अगर सुधार नहीं हुआ तो जनहित में कांग्रेस जन आंदोलन का रुख अख्तियार करने से भी नहीं चुकेगी।