Chaibasa:- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के शांतिपूर्ण ढंग से पूरे होने के बाद मंगलवार को मतगणना किया जाना है, जिसे लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी पंचायत सह जिला उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा संयुक्त रूप से चक्रधरपुर में कोर्ट भवन की समीक्षा की गई. यहां मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति और पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है.
मतगणना के दौरान अभ्यर्थी सहित उनके प्रतिनिधि के साथ सभी मतदान कर्मी और सहायक उपस्थित होंगे. चक्रधरपुर में चार रूम में 42 टेबल जो कि छह से सात राउंड चलेगा और सोनुवा का दो रूम में 20 टेबल बंदगांव के 03 रूम में 30 टेबल और गोइलकेरा के दो रुम में 20 टेबल साथ ही साथ फायर और हेल्थ का स्पेसिफिक डायरेक्शन उपायुक्त के द्वारा देते हुए व्यवस्था बहाल की गई है. मौके पर उप विकास आयुक्त संदीप बक्शी, अपर उपायुक्त संतोष सिन्हा, पोड़ाहाट चक्रधरपुर अनुमंडल पदाधिकारी अभिजीत सिन्हा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चक्रधरपुर सहित अन्य उपस्थित रहे.