चाईबासा हाथी मौत मामला: दर्दनाक भिड़ंत में हाथी की मौत, दांत गायब होने से सनसनी

हाथी मौत

चाईबासा: चाईबासा हाथी मौत मामला झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोंटो थाना क्षेत्र से सामने आया है, जिसने वन विभाग के साथ-साथ पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। सागरकाट्ठा और रोंमारा गांव के बीच दो नर हाथियों के बीच आपसी वर्चस्व को लेकर भीषण संघर्ष हुआ, जिसमें एक हाथी की मौके पर ही मौत हो गई।

वन विभाग के अनुसार, यह भिड़ंत मंगलवार देर रात हुई जब झींकपानी थाना क्षेत्र में विचरण कर रहे हाथियों के झुंड से दो नर हाथी अलग होकर आपस में भिड़ गए।

चाईबासा : मझगांव में दंतैल हाथी का तांडव, कई गांवों में भारी नुकसान, नीमडीह ग्रामीणों ने किया आर-पार की लड़ाई का ऐलान

हाथी मौत

हाथी दांत गायब, बढ़ी तस्करी की आशंका

चाईबासा हाथी मौत मामला तब और गंभीर हो गया जब मृत हाथी का एक टूटा हुआ दांत घटनास्थल से गायब पाया गया। वन विभाग ने स्पष्ट किया कि संघर्ष के दौरान हाथी का दांत टूटना स्वाभाविक था, लेकिन उसका मौके से गायब होना कई सवाल खड़े करता है।

संभावित कारण

  • अवैध हाथी दांत तस्करी

  • स्थानीय स्तर पर चोरी

  • बाहरी तस्कर गिरोह की संलिप्तता

फिलहाल तस्करी की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन जांच हर एंगल से की जा रही है।

वन विभाग की सख्त कार्रवाई

चाईबासा वन प्रमंडल पदाधिकारी आदित्य नारायण स्वयं विशेष टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
चाईबासा हाथी मौत मामला को लेकर विभाग ने:

  • आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ शुरू की

  • जंगल क्षेत्र में गश्त बढ़ाई

  • हाथी मूवमेंट पर ड्रोन व ट्रैकिंग से निगरानी तेज की

 रेलवे ट्रैक पर हाथियों का कब्जा

इसी चाईबासा हाथी मौत मामला के दौरान झींकपानी के पास चाईबासा–डंगवापोसी रेल मार्ग पर हाथियों का झुंड रेलवे ट्रैक पर आ गया।

असर

  • करीब 1 घंटे तक रेल परिचालन बाधित

  • यात्रियों को हुई परेशानी

  • वन विभाग ने सुरक्षित रेस्क्यू कर ट्रैक खाली कराया

क्षेत्र में अलर्ट, बढ़ी निगरानी

हाथी की मौत और दांत चोरी की आशंका के बाद चाईबासा हाथी मौत मामला को लेकर पूरे वन प्रमंडल में अलर्ट जारी कर दिया गया है। वन विभाग का कहना है कि:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *