Chaibasa (चाईबासा) : चाईबासा जिले के खूंटपानी प्रखंड अंतर्गत पांड्राशाली गांव में गुरुवार तड़के एक बेहद दर्दनाक हादसे में 34 वर्षीय महिला सुनीता पूर्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। ठंड से बचने के लिए अलाव तापते समय अचानक उसकी साड़ी में आग लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई थी।
17 वर्षीय किशोर ने प्रेमिका को जलाया, लड़की 80% झुलसी, आरोपी हिरासत में

शादी के हुए थे मात्र पांच महीने
ग्रामीणों के अनुसार सुनीता की शादी को अभी महज पांच महीने ही हुए थे। घटना के समय उसके पति विक्रम पूर्ति के परिवार में एक बुजुर्ग का निधन हुआ था। अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए परिवार के अधिकतर सदस्य कब्रिस्तान गए हुए थे, जबकि सुनीता घर पर दो अन्य महिलाओं के साथ अलाव ताप रही थी।
घबराहट में और फैल गई आग
इसी दौरान अचानक सुनीता की साड़ी में आग लग गई। आग लगते ही वह घबरा गई और इधर-उधर दौड़ने लगी, जिससे आग और तेजी से फैल गई। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक वह बुरी तरह झुलस चुकी थी।
70 से 80 प्रतिशत तक झुलसी थी महिला
घटना के तुरंत बाद परिजन और ग्रामीण सुनीता को इलाज के लिए सदर अस्पताल चाईबासा लेकर पहुंचे। चिकित्सकों के अनुसार वह करीब 70 से 80 प्रतिशत तक झुलस चुकी थी। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उसे जमशेदपुर रेफर कर दिया।
आर्थिक तंगी बनी इलाज में बड़ी बाधा
परिजनों ने बताया कि परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर होने के कारण वे सुनीता को जमशेदपुर ले जाने में असमर्थ थे। मजबूरी में उसका इलाज सदर अस्पताल चाईबासा में ही कराया गया। तमाम प्रयासों के बावजूद गुरुवार तड़के इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मुआवजे की मांग पर उतरे ग्रामीण
घटना के बाद पूरे पांड्राशाली गांव में मातम पसरा हुआ है। मृतका के बड़े भाई बुधराम पूर्ति समेत ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा और आर्थिक सहायता देने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि गरीब परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और सरकारी मदद से ही वे इस संकट से उबर सकते हैं।
सावधानी बरतें ग्रामीण
ग्रामीण इलाकों में ठंड के मौसम में अलाव तापते समय सावधानी न बरतने से इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। प्रशासन और सामाजिक संगठनों से जागरूकता अभियान चलाने की मांग भी उठ रही है।
http://Saraikela girl burnt: 18 वर्षीय युवती आग से झुलसी, एमजीएम रेफर
