Chaibasa (चाईबासा) : सोशियो पोलिटिकल साइंटिस्ट एसोसिएशन कोल्हान की बैठक रविवार को सदर प्रखंड के बरकुंडिया नदी तट पर आयोजित किया गया. इसमें पिछले दिनों लुपुंगुटू में संपन्न कोल्हान सोशियो पोलिटिकल टेक्निकल मीट-24 की समीक्षा की गयी.
इसे भी पढ़ें : Tribute To Brave Martyrs : आदिवासी “हो” समाज महासभा परिवार की ओर से वीर शहीदों को श्रद्धांजलि
कुसुम केराई को अध्यक्ष व चंद्रमोहन बिरुवा बनाया गया उपाध्यक्ष
आदिवासी स्वशासन एकता मंच का गठन किया गया. इसमें कुसुम केराई को अध्यक्ष व चंद्रमोहन बिरुवा को उपाध्यक्ष बनाया गया. इस मौके पर कुसुम केराई ने कहा कि यह संस्था आदिवासी समाज के हित में सांस्कृतिक तथा सामाजिक क्षेत्र में कार्य करेगी. सांस्कृतिक तथा सामाजिक तथा सांस्कृतिक मूल्यों की रक्षा करेगी. साथ ही इनकी कुरीतियों को जनजागरण के माध्यम से मिटाने की दिशा में भी काम करेगी.
ये रहे मौजूद
इस मौके पर मुकेश मुंडा, आदिवासी हो समाज महासभा के उपाध्यक्ष बामिया बारी, मुरारी आल्डा, सूबेदार बिरुवा, बासुदेव सिंकू, विपिन तामसोय, गोपाल बोदरा, ग्रामीण मुंडा कालीचरण बिरुवा, नूतन बिरुवा, अन्नू बिरुली समेत अन्य लोग मौजूद थे.
http://विश्व आदिवासी दिवस के बहाने आज उनके अधिकारों की रक्षा की बात : मुकेश बिरूवा