Chaibasa :- चाईबासा व चक्रधरपुर में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ बड़े ही धूमधाम से निकली गई. प्रभु जगन्नाथ बड़े भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा के साथ अपने घर से मौसी बाड़ी के लिए निकले. जैसे ही मंदिर से पूजा अर्चना के बाद भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा के विग्रहों को निकाल कर सवार किया गया तो पूरा क्षेत्र जय जगन्नाथ… के उदघोष से गूंज उठा. इसके बाद शुरु हुआ प्रभु जगन्नाथ की रथ यात्रा जिसका हर कोई साक्षी बनना चाहता है. प्रभु जगन्नाथ के रथ को खींचने के लिए भक्तों की उत्साह देखने लायक था.
इसे भी पढ़ें :- नेत्रोत्सव के साथ ही शुरू हुई श्री श्री जगन्नाथ महाप्रभू की रथयात्रा महोत्सव
भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा सदर बाजार जगन्नाथ मंदिर से रुंगटा चौक, अमला टोला, प्रभु को भ्रमण कराते हुए दुर्गा मंदिर परिसर में पहुंचेगी. भगवान जगन्नाथ की मौसी बाड़ी दुर्गा मंदिर परिसर में शाम 6 बजे तक पहुंचेगी. 9 दिनों मौसी बाड़ी में रहने के बाद भगवान जगन्नाथ अपने भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ 28 जून को सदर बाजार स्थित जगन्नाथ मंदिर पहुंचेगी.
