कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ के मौके पर पतित पावन-राज्य उपाध्यक्ष, युवा संगठन, प्रशांत कुमार -महिला कॉलेज चाईबासा, श्यामल दास-कोल्हान प्रभारी कबड्डी एसोसिएशन, सुशांत सरकार-राज्य उपाध्यक्ष, युवा संगठन, गौतम महतो-सदस्य,युवा संगठन उपस्थित रहे.
बालक वर्ग :-
—————–
बेस्ट रेडर :- अशोक सिरका
बेस्ट कैचर :- पंकज तिवारी
ऑल रांउडर :- देवाशीष पिंगुवा
बालिका वर्ग :-
——————–
बेस्ट रेडर :- देवला रानी टूडू
बेस्ट कैचर :- ललिता चातर
ऑल राउंडर :- मेघाली
प्रतियोगिता के समापन के मौके पर पश्चिमी सिंहभूम कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपेन्द्र साहू, उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार महतो, सचिव अनु पुरती, सदस्य शीतल सुगन्धिनी बागे, समाजसेवी प्रताप कटियार, रेफरी भोला रजक, दीपक शर्मा, राहुल गोप, शिवा मुखी, राजेश कारवा उपस्थित रहे.
एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपेंद्र साहू ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि जितने विजेता अपनी गलतियों को सुधारे. ताकि उन्हें दोबारा हर का सामना न करना पड़े और साथ ही जो हार गए हैं. वह अपनी गलतियों को देखें और उन पर सुधार करते हुए आगे बढ़े.
समाजसेवी प्रताप कटिहार ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा की टीम को विजयी बनाने के लिए बहुत आवश्यक है कि खिलाड़ी आपसी तालमेल, तकनीक और संगठित होकर खेले.