Chaibasa : चाईबासा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक ट्रक से 135 बोरा डोडा बरामद किया है. जिसका वजन 2096 किलो ग्राम बताया जा रहा है. जिसकी अनुमानित कीमत 3 करोड़ 14 लाख रुपये है. इसके साथ ही वाहन से 5 लाख रुपए नगद बरामद किया गया है.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा पुलिस ने 5 करोड़ 58 लाख का डोडा किया बरामद
बता दें कि चाईबासा पुलिस गुप्त सूचना मिली थी कि डोडा अफीम लेकर एक ट्रक टेबो थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाला है. पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर के निर्देशानुसार एक छापामारी दल का गठन किया गया. सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी चक्रधरपुर के नेतृत्व में आवश्यक कार्रवाई हेतु चेकिंग अभियान चलाया गया. इसी चेकिंग के क्रम में टाटा कंम्पनी का ट्रक सं० RJ-19GJ-0511 की तलाशी के दौरान गाडी के बाहरी व उपरी भाग में 3216 खाली जूट का बोरा एवं 415 टीन का खाली डब्बा मिला.
राजस्थान ले जा रहे थे डोडा
जिसके नीचे छुपाकर 135 प्लास्टिक के बोरा में 2096 किलो ग्राम अफीम डोडा जिसकी कीमत लगभग 3 करोड 14 लाख, का परिवहन उडीसा, छत्तीसगढ मध्य प्रदेश होते हुए राजस्थान तक करने की योजना थी. ट्रक चालक और खलासी को गिरफ्तार किया गया. तलाशी के क्रम में ट्रक से 5,00,000/- (पांच लाख) रूपय नगद भी बरामद हुआ.
इस संबंध में टेबो थाना एन०डी०पी०एस० एक्ट दर्ज की गई है. इस घटना में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों के विरूद्ध गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
इनकी हुई गिरफ्तारी :-
1. मियू खान, उम्र-करीब 35 वर्ष, पिता-मूसे खान, पता भीखोड़ाई पो० भीखोड़ाई, थाना-फलसुंड, जिला
जयसलमेर, राज्य राजस्थान
2. राकेश कुमार, उम्र करीब 26 वर्ष, पिता-दीनदयाल वैष्णव, पता-ग्राम पंचायत अगर्या, थाना-बकानी, जिला झलावर राज्य राजस्थान
ये समान हुई जप्त :-
1. 135 प्लास्टिक के बोरा में कुल 2096 किलो ग्राम डोडा (अनुमानित मूल्य लगभग 3 करोड़ 14 लाख रु)
2. 5,00,000/- (पांच लाख) रूपया नगद।
3 . टाटा कम्पनी का ट्रक रजि० नं० RJ-19GJ-0511
4. तीन स्मार्ट मोबाईल (Redmi, iphone, एवं VIVO कम्पनी का)
5. जूट का बोरो 67 बंडल प्रत्येक बंडल में 48 पीस बोरा (कुल 3216 बोरा)
6. टीन का खाली डब्बा 415 पीस