Chakradharpur:- पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोकलो थाना क्षेत्र के पदमपुर गांव में सोमवार की रात पति-पत्नी के विवाद में पति ने अपने ही रिश्तेदार एक युवक की टांगी से मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार पदमपुर निवासी लेटाराम भुमिज अपनी पत्नी रानी भुमिज को सोनिया सामंड के साथ बातचीत करते देखकर आग बबुला हो गया और टांगी लेकर हमला कर दिया. टांगी से मारने से सोनिया सामंड की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. जबकि पत्नी रानी गभीर रुप से घायल हो गई. वहीं हो हंगामा सुनकर आसपास के लोगों के द्वारा आरोपी लेटाराम को जमकर पिटाई कर दिया. जिससे आरोपी का दायां हाथ टुट गया. जबकि सर व पैर में भी चोट लगा है. आक्रोशित ग्रामीणों लेटाराम को पेड़ से बांध कर, घटना की सुचना पर पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को ग्रामीणों से छुडाकर सुबह में अनुमंडल अस्पताल लाकर ईलाज कराया. वहीं गंभीर रुप से घायल पत्नी रानी भुमिज को सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जबकि सोनिया सामंड का शव कब्जे में लेकर पुलिस पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया शुरू कर दिया है.